फतुहा. फतुहा प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक शुरू होते ही फतुहा की पूर्व प्रमुख सह डुमरी पंचायत समिति की सदस्य रेखा देवी ने अपने पंचायत समिति फंड से किये गये कार्य के बकाये पैसे को लेकर हंगामा करने लगी. उनका साथ कई पंचायत समिति सदस्यों ने भी दिया. बीडीओ सुनील कुमार ने उन्हें समझाने की कोशिश की और बैठक सुचारू रूप से चलाने की अपील की. लेकिन कुछ पंचायत समिति सदस्य हंगामा करते रहे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख और बीडीओ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से रजिस्टर पर साइन कर आगे की कार्यवाही करने की अपील की. इस दौरान डुमरी पंचायत समिति की सदस्य रेखा देवी ने अन्य जनप्रतिनिधियों को रजिस्टर पर साइन करने नहीं दिया और रजिस्टर भी छीन लिया. इस दौरान वह बार-बार प्रमुख से बकाया पैसा देने की मांग करती रही. प्रमुख का कहना था कि विभाग द्वारा आपका पैसा वेंडर को भेज दिया गया. आप उनसे ले लीजिए. इस मामले में हमारा कोई रोल नहीं है. इसके बावजूद हंगामा शांत न होने पर बैठक कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गयी. फिर दोबारा बैठक शुरू करने की कवायद की गयी. फिर भी कुछ पंचायत समिति सदस्य हंगामा करते रहे. इस दौरान मुखिया रंधीर यादव ने इस रवैये पर नाराजगी जताते हुई फटकार लगायी . लेकिन बैठक में हंगामा कर रहे कुछ जनप्रतिनिधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हंगामे की वजह से प्रखंड प्रमुख ने करीब तीन घंटे बाद बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी और अगली बैठक की तिथि बाद में तय करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है