18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : छठ घाटों पर मुस्तैद रहें अधिकारी : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ को लेकर सोमवार की शाम जेपी गंगा सेतु घाट और दीघा घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैरिकेडिंग, साफ सफाई, छठव्रतियों की सुविधाएं और सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया.

संवाददाता,पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार की शाम जेपी गंगा सेतु घाट और दीघा घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैरिकेडिंग, साफ सफाई, छठव्रतियों की सुविधाएं और सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार से छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है. प्रशासन छठ घाटों पर सारी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहे. छठव्रतियों को अर्घ देने में कोई परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखने काे कहा. छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं हो, इसके निर्देश दिये. साथ ही छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसके ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाये रखने का निर्देश दिया. छठ घाटों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने जेपी सेतु घाट व दीघा घाट पर गंगा उत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस दौरान नगर विकास मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद थे. उनके अलावा मेयर सीता साहू, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डाॅ एस सिद्धार्थ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

छठ पर दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देशवासियों को छठ महापर्व पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करते हैं. मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिए प्रार्थना की है तथा राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें