संवाददाता, पटना भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) की मात्र पांच साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने वाली दरभंगा की तत्कालीन ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा को छह माह के असाधारण अवकाश की मंजूरी मिल गयी है. गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना में कहा गया है कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक दरभंगा को अपने कर्तव्य पर योगदान देने में असमर्थता के कारण अखिल भारतीय सेवाएं (छुट्टी) नियमावली के तहत 27 अगस्त 2024 से कुल 180 दिनों के असाधारण अवकाश की स्वीकृति प्रदान की जाती है. मालूम हो कि 2019 बैच की आइपीएस काम्या मिश्रा ने पांच अगस्त 2024 को निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं हुआ है. काम्या मिश्रा की तरह आइजी रैंक के एक और आइपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे ने भी अखिल भारतीय सेवा से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है