Sharda Sinha Chhath Geet: लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार का सबसे बड़ा और विशेष त्योहार है. बिहार के अलावा, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में यह व्रत पूरे रस्मों के साथ मनाया जाता है. यही नहीं, छठी मैया की उपासना के पर्व की विदेशों में भी धूम है. छठ पूजा में 36 घंटे का व्रत किया जाता है. इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की उपासना की जाती है.
Sharda Sinha Chhath Geet: शारदा सिन्हा के छठ गीतों पर रील्स, बढ़ेगी महापर्व की रौनक
छठ महापर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू और सप्तमी तिथि को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर समापन होता है. इस साल छठ महापर्व 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा. छठ पूजा के अवसर पर आप अगर वीडियो बना रहे हैं और किसी अच्छा गाना तलाश रहे हैं, तो शारदा सिन्हा के छठ पूजा गीतों पर रील्स बना सकते हैं. शारदा सिन्हा के गानों के बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है. हम आपके लिए लेकर आये हैं छठ पूजा पर शारदा सिन्हा के पॉपुलर गीतों की लिस्ट-
Sharda Sinha Chhath Geet: शारदा सिन्हा के लोकप्रिय छठ गीत
कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…
केलवा के पात पर उगेलन सुरुजमल झांके झुके…
उग हो सूरज देव…
उगिहें सूरज गोसईयां हो…
पहिले पहिल हम कईनी.. छठी मईया व्रत तोहार…
रुनकी झुनकी बेटी मांगीला, पढ़ल पंडितवा दामाद…
Sharda Sinha Chhath Geet: हो दीनानाथ…
छठ पूजा के अवसर पर शारदा सिन्हा का यह लोकप्रिय गीत त्योहार में रंग भर देता है. उनका गाना ‘हो दीनानाथ’, जो ‘छठी मैया’ एल्बम का है, इस गाने को छठ पर्व पर खूब सुना जाता है. इस गाने और एल्बम की संगीत निर्देशक और लेखिका शारदा सिन्हा हैं.
Sharda Sinha Chhath Geet: हे छठी मैया…
शारदा सिन्हा का छठ गीत ‘हे छठी मैया’ छठ पर्व पर सबसे ज्यादा सुने जानेवाले गीतों में शामिल है. लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. यह गीत भी उनके एल्बम ‘छठी मईया’ का है. इस गाने को राम सकल सिंह के साथ संगीतकार नरेश सिन्हा ने तैयार किया है. यह गाना टी-सीरीज के बैनर तले बना है.
Sharda Sinha Chhath Geet: दुखवा मिटाईं छठी मईया…
शारदा सिन्हा कुछ दिनों से दिल्ली के एम्स में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. आप उनका यह लेटेस्ट छठ गीत ‘दुखवा मिटाईं छठी मईया…’ सुनकर उनके अच्छे स्वास्थ्य लिए प्रार्थना कर सकते हैं. इस गाने का वीडियो शारदा सिन्हा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस गाने को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं.