17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2024 Geet: छठ महापर्व में सुनें शारदा सिन्हा और पवन सिंह के ये गीत

Sharda Sinha Chhath Puja 2024 Geet: छठ पूजा के इस विशेष अवसर पर, लोग छठी मैया के भजन और गीत सुनने में अत्यधिक रुचि रखते हैं, जिससे वातावरण भक्तिमय बन जाता है. यहां हम आपको शरदा सिन्हापवन सिंह, पलक मुच्चल जैसे प्रसिद्ध गायकों द्वारा गाए गए छठ पर्व के लोकप्रिय गीतों को साझा कर रहे हैं.

Sharda Sinha Chhath Puja 2024 Geet: आज 5 नवंबर 2024 मंगलवार से छठ महापर्व का शुभारंभ हो चुका है, इस विशेष अवसर पर छठी मैया के भजन और गीत सुनना लोग काफी पसंद करते हैं, इस से माहौल भक्तिमय हो जाता है. यहां हम आपसे शेयर कर रहे हैं शरदा सिन्हा, पवन सिंह, पलक मुच्चल जैसे गायकों द्वारा गाए छठ पर्व के प्रसिद्ध गीत.

शारदा सिन्हा का दुखवा मिटाईं छठी मईया सुनें

शारदा सिन्हा वर्तमान में अस्पताल में अपनी स्वास्थ्य के लिए संघर्ष कर रही हैं. इस कठिन समय में, आप उनका नवीनतम छठ गीत “दुखवा मिटाईं छठी मईया” सुनकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. हम सभी की कामना है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से छठ के गीत गा सकें. इस गाने का वीडियो शारदा सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. हाल ही में उन्होंने इसका ऑडियो भी जारी किया था, जिसे दर्शकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है.

छठ घाटे चली

भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव का यह गीत हाल ही में जारी किया गया था. यह अब सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से चर्चा का विषय बना हुआ है.

कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये

भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह द्वारा प्रस्तुत यह गीत छठ पूजा का एक अत्यंत प्रसिद्ध गीत है. इस पर्व के दौरान इसे सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

जोड़े जोड़े फलवा

पवन सिंह का छठ गीत जोड़े जोड़े फलवा छठ पर्व के मौके पर खूब सुना जाता है. इस गाने को पवन सिंह और पलक पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है और उनकी अंदाज में ऐसी बात है कि सुनने वाला भक्ति भाव से भर जाएगा.

शारदा सिन्हा की हालत नाजुक

इस समय शारदा सिन्हा अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति स्थिर नहीं है. इस परिस्थिति में उनके प्रशंसक उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं. हाल ही में जारी किया गया उनका गीत “दुखवा मिटाईं छठी मईया” उनके जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों को उजागर करता है.

आज से लोक आस्था का पर्व छठ शुरू

आज से लोक आस्था का पर्व छठ पूजा प्रारंभ हो चुका है. यह पर्व हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से आरंभ होता है. आज 5 नवंबर को नहाय खाय का आयोजन है और कल, 6 नवंबर को खरना किया जाएगा. सांध्य अर्घ्य 7 नवंबर को होगा, जबकि 8 नवंबर को उगते सूर्य को व्रती अर्घ्य अर्पित कर पूजा संपन्न करेंगे, इसके बाद पारण किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें