CBI Raid|झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें झारखंड के 3 जिले शामिल हैं. केंद्रीय एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं.
झारखंड के 3 जिलों साहिबगंज, पाकुड़ और राजमहल में छापेमारी
सीबीआई ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 30 लाख रुपए जब्त की है. टीम झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल, कोलकाता और पटना में छापेमारी की. साहिबगंज में सीबीआई ने 7 ठिकानों पर छापेमारी की. जिनके यहां छापेमारी हुई, उसकी पूरी लिस्ट इस प्रकार है :
- राजमहल उधवा के बड़े कारोबारी महताब आलम
- मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल
- बरहरवा के सुब्रतो पाल
- पत्थर व्यवसायी टिंकल भगत
- अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह
- बरहरवा के भगवान भगत
- कृष्णा शाह के यहां
Also Read
झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती