Muzaffarpur News: जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर हरौना गांव में तेज रफ्तार पिकअप के चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतका की पहचान हरौना के रहने वाले हरिहर सहनी के 13 वर्षीय बेटी स्वाति कुमारी के रूप में हुई है, जो किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पिकअप की रफ्तार तेज होने की वजह से छात्रा की जान मौके पर ही चली गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। वहीं, हादसे में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया है।
सामान खरीदने गई थी बच्ची
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्ची गांव के दुकान से घर के लिए सामान खरीद कर लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतका के दादा ने बताया कि मेरी पोती स्वाति कुमारी सोमवार की रात करीब साढे सात बजे गांव के ही एक किराना दुकान में घर का कुछ सामान लेने गई थी। वापस आने के दौरान तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने मेरी पोती को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।
मोतीपुर थानाध्यक्ष का बयान
इसको लेकर मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि थानाक्षेत्र के कल्याणपुर हरौना गांव में एक पिकअप ने एक बच्ची को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है। हमने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है। जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।