Jharkhand Chunav|जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), संजीव भारद्वाज : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधु पूर्णिमा दास साहू ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है. पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट क्षेत्र में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले पूर्णिमा ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं पूर्णिमा दास
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा उम्मीदवार पूर्णिमा ने साकची के आमबागान में आयोजित जनसभा में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने वर्ष 2019 के चुनाव में जो वादे किए थे, उसे पूरे नहीं किए. उन्होंने कहा कि महिलाओं से वादा किया था कि चूल्हा खर्चा देंगे. लेकिन, झारखंड की माताओं-बहनों को एक पैसे नहीं दिए. अब जब चुनाव आया है, तो कहते हैं कि हम मंईयां और बप्पा योजना लाए हैं.
युवाओं को न सरकारी नौकरी मिली, न बेरोजगारी भत्ता – पूर्णिमा
पूर्णिमा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन वाली सरकार ने युवाओं को भी छला है. उनको सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. नौकरी नहीं देने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था. सरकारी नौकरी तो नहीं ही दी, बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया. महिलाओं को 2000 रुपए चूल्हा खर्च देने की बात कही थी. किसी को चूल्हा खर्च नहीं मिला. अब एक बार फिर ये लोग माताओं-बहनों को ठगने के लिए आ गए हैं.
Also Read
मोदीजी को बहुमत मिलता तो संविधान को अदल-बदल कर देते, हजारीबाग में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
हेमंत सोरेन की सुरक्षा में गड़बड़ी की आशंका, हेलीपैड की करनी पड़ी खुदाई
निरसा विधानसभा को माना जाता था ‘लाल दुर्ग’, भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता ने लहरा दिया ‘भगवा’