25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : यह उपचुनाव आनेवाले विधानसभा चुनाव को तय करेगा

Gaya News : स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने एक दिवसीय डुमरिया दौरे के दौरान आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के पैतृक आवास पर उनकी आदककद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व सभा को संबोधित किया.

डुमरिया. डबल इंजन वाली सरकार से ही बिहार व इमामगंज का विकास होगा. आप बताएं कि गरीबों की थाली में अनाज देनेवाली सरकार चुनेंगे या फिर गरीबों की थाली से अनाज छीननेवाली. बिजली के पोल उखाड़ने वाली सरकार चुनेंगे या फिर घर-घर बिजली व नल-जल पहुंचाने वाली सरकार को, यह तय आपको करना है. आपका एक वोट बिहार की तस्वीर व तकदीर को तय करेगा. यह उपचुनाव आनेवाले विधानसभा चुनाव को तय करेगा. उक्त बातें स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने एक दिवसीय डुमरिया दौरे के दौरान आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के पैतृक आवास पर उनकी आदककद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कही. श्री पांडेय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इतने महान कवि के पैतृक घर पहुंचने के साथ-साथ माल्यार्पण करने का अवसर मिला. मंगल पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार के साथ-साथ इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ व लोक तंत्र का महापर्व उपचुनाव दोनों एक साथ हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से एडीए की प्रत्याशी दीपा मांझी चुनावी मैदान में हैं, इसलिए आप सब दीपा मांझी के पक्ष में मतदान करें व विजयी बनाएं. कहा कि आपका मतदान ही आनेवाले 2025 के विधानसभा चुनाव का भविष्य तय करेगा. आगे कहा कि आप खुद तय करेंगे कि गरीबों की थाली से अनाज छीनने वाली सरकार को बनायेंगे या गरीबों की थाली में अनाज देनेवाली सरकार को. इमामगंज के लोगो ने 20 वर्षो के बदलाव को देख रहा है. इसलिए बिहार व केंद्र में एक साथ डबल इंजन की सरकार है. इमामगंज का विकास इसी सरकार के द्वारा तय है. वहीं साथ में औरंगाबाद पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस चुनाव के दौरान कई प्रत्याशी अपना रूप व चेहरा बदलकर चल रहे हैं, परंतु किसी के झांसे में नही आना है और सही जगह मतदान करना है. कार्यक्रम में परमानंद मिश्रा, राजमोहन पाठक, आनंद मोहन पाठक, नागेंद्र पाठक, गौरव पाठक, कमल कृष्ण पाठक, मिथिलेश पाठक, संजीव पाठक, बिरबल राय, रोहित सिह चन्द्रबंशी, राकेश सिंह चन्द्रबंशी,प्रभात पाण्डेय, विकास पांडेय, रोहित पाण्डेय सहित काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता के लोग लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें