18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: ‘नक्सली होने के आरोप में जेल में बंद लोगों को निकालेंगे बाहर’ सारंडा में बोले हेमंत सोरेन

Jharkhand Election 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटानागरा में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि राज्य में इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो नक्सली होने के आरोप में जेल में बंद लोगों को बाहर निकाला जाएगा.

Jharkhand Election 2024: मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले चुनाव पांच चरणों में होते थे. इस बार दो चरणों में हो रहा है. विपक्ष के तमाम केंद्रीय नेता झारखंड में आ गये हैं, पर सैकड़ों पर हम अकेले भारी हैं. यहां के लोगों को नक्सली के नाम पर जेल भेज दिया गया है. ऐसे सभी लोगों को सरकार बनने के बाद जेल से बाहर निकालेंगे. वे मंगलवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सारंडा स्थित छोटानागरा में कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

एक महीना पहले हो रहा चुनाव: हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जेल भेजने से लेकर विधायकों को खरीदने का प्रयास कर सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया गया. भाजपा नहीं चाहती है कि आदिवासियों और मूलवासियों का विकास हो. सरकार के कार्यकाल पूरे होने में एक माह बाकी था. एक महीना पहले ही चुनाव करा दिया गया. चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स समेत सभी विभाग इनकी कठपुतली हैं.

दिसंबर से महिलाओं को मिलेंगे ढाई-ढाई हजार : हेमंत सोरेन


हेमंत सोरेन ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सरकार अपना पैसा खर्च कर छात्रों को विदेश में पढ़ा रही है. सर्वजन पेंशन, मंईयां योजना का लाभ दे रही है. हमारी सरकार बनते ही हर परिवार के खाते में एक-एक लाख रुपये देंगे. दिसंबर से हर महिला के खाते में ढाई-ढाई हजार देंगे.

खनिज संपदाओं को लूटने से बचाना है : जोबा माझी


सांसद जोबा माझी ने कहा कि देवेन्द्र माझी ने जल, जंगल, जमीन पर अधिकार और वनपट्टा के लिए आंदोलन किया. हेमंत सोरेन सरकार ने अनेक योजनाओं का लाभ दिया. आप कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएं. खनिज संपदाओं को भाजपा के हाथों लूटने से बचाना है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. गोगो दीदी योजना क्या है, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है. जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने कहा कि फिर से हम सभी को मिलकर अगर हेमंत सोरेन को फिर मुख्यमंत्री बनाना है, तो इंडिया गठबंधन को जीताना होगा. मौके पर लक्ष्मी सुरेन, उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जयप्रकाश महतो, चन्द्रशेखर दास, सोना देवगम, अभिषेक सिंकु, रीमु बहादुर, मनोज लागुरी, चुमन लाल लागुरी, बामिया माझी, प्रीतम बांकिरा, त्रिशानु राय, सौरभ अग्रवाल, मायाधर बेहरा, जय प्रकाश लागुरी, गुरुवारी देवगम, पार्वती किड़ो आदि मौजूद थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: ‘झामुमो, राजद और कांग्रेस विनाश के दूत, भ्रष्टाचार के फरिश्ते’ जमशेदपुर में गरजे योगी आदित्यनाथ

Also Read: Jharkhand Election 2024: 10 लाख नौकरी, महिलाओं को 2500 की सम्मान राशि, इंडी गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें