जामताड़ा. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत मंगलवार को गांधी मैदान में फैंसी बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीडीसी सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी निरंजन कुमार ने किया. बैडमिंटन खेल में अंडर 17 व 17 प्लस, मीडिया, युवा एवं जिला प्रशासन की टीम ने भाग लिया. डीडीसी ने कहा स्वीप के तहत फैंसी बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को बढ़ाना है. उन्होंने जिलावासियों से 20 नवंबर को अपने घरों से बाहर निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने का आह्वान किया. डीडीसी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलायी. बच्चों से उन्होंने अपने माता पिता एवं अभिभावकों से भी वोट करने आग्रह करे को कहा. विजेता प्रतियोगियों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन डीडी भंडारी ने किया. मौके पर एसी पूनम कच्छप, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, डीएसओ राजशेखर, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार, स्वीप कोषांग के पूनम, एबलिन हांसदा, सिराज अंसारी, मीना पुजहर, राज कुमार मंडल आदि सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है