ढ़ाई माह में 11 छिनतई की वारदात को दिया है अंजाम
हथियार, गोली, छिनतई में प्रयुक्त बाइक और सोने की चेन और नगद रुपये बरामदपूर्व में जा चुके हैं जेल, जमानत पर छूटने के बाद फिर छिनतई में जुटे
फोटो हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुर
उलीडीह पुलिस ने शहर में छिनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुये सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवकों में मानगो हयातनगर रोड नंबर-5 निवासी मो. साजिद उर्फ राजा और कपाली अंसारनगर डेमडुबी निवासी मो. तौफिक उर्फ कच्चा शामिल है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर एक देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम का एक जिंदा गोली के अलावा छिनतई में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की केटीएम बाइक, साकची में महिला से छीनी गई सोने की चेन का टुकड़ा और छिनतई के गहनों के बेचकर रखे गये 25 हजार रुपये नगद बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक शातिर बदमाश हैं. पूर्व में भी दोनों जेल जा चुके हैं. जमानत पर छूटने के बाद फिर से छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पिछले ढ़ाई महीने में 11 छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं.कब-कब कहां-कहां की छिनतई
गत 28 अक्तूबर की सुबह महज 45 मिनट के अंदर तीन महिलाओं से चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा गत तीन अगस्त को कदमा उलियान में धर्मेंद्र गैराज के पास स्कूटी मरम्मत करा रही महिला से चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, एक सितंबर को बिष्टुपुर महाराष्ट्र मंडल के पास सुबह महिला से चेन छिनतई किया, जबकि शाम में कदमा चंडी बाबा मंदिर के पास महिला से चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा छह सितंबर को मानगो गुरुद्वारा रोड में भी महिला से चेन छिनतई की थी. 23 सितंबर को सीतारामडेरा में स्कूटी सवार महिला से चेन छिनतई की. वहीं, गत दो अक्तूबर को बिष्टुपुर पीएनएम मॉल के पास स्कूटी सवार महिला से चेन छिनतई की. 13 अक्तूबर को लाइफ लाइन नर्सिंग होम के पास स्कूटी पर सवार महिला के गले से सोने की चेन छिनतई की थी.हथियार का भय दिखाकर छिनतई का कर रहे थे प्रयास
सिटी एसपी ने बताया कि सोमवार को भी दोनों हथियार का भय दिखाकर हयात नगर में छिनतई का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शहर में हो रहे छिनतई करने वाले गिरोह की गिरफ्तार के लिये एक स्पेशल टीम का गठन डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद सिंह की अगुवाई में किया गया था. छापामारी टीम में उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के फिरोज की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस इस मामले में आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के मो. फिरोज की तलाश में जुटी है. इस मामले में उलीडीह थाना में पदस्थापित एसआई विवेक पाल ने उलीडीह थाना में मो. साजिद उर्फ राजा, मो. तौफिक उर्फ कच्चा और आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के मो. फिरोज के खिलाफ आर्म्स एक्ट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है