17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणधीर सिंह संथाल में भाजपा के सबसे मजबूत प्रत्याशी, सारठ के अलावा सभी सीटों पर होगी जीत : डॉ निशिकांत दुबे

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि रणधीर सिंह संथाल में भाजपा के सबसे मजबूत प्रत्याशी है और इनकी जीत 100 प्रतिशत तय है. वहीं कहा कि संथाल की अन्य सीटें भी भाजपा जीत रही है.

सारठ . विधानसभा चुनाव में संथाल की अधिकांश सीटें भाजपा जीत रही है, जिसमें सारठ नंबर वन है.उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सारठ चौक पर पत्रकारों से कही. सांसद मधुपुर से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा कर लौटने के क्रम में सारठ में रुके थे. उन्होंने कहा कि संथाल की अगर कोई पहली सीट है, जहां जीत 100 प्रतिशत तय है, तो वह सारठ है. वहीं सारठ के आसपास के मधुपुर, नाला, जामताड़ा, जरमुंडी की जीत पर भी कोई दो राय नही है. देवघर विधानसभा को लेकर उन्होंने कहा कि देवघर मेरी अपनी सीट है और कमल छाप पर कोई भी लड़ेगा, तो यहां से जीत 100 प्रतिशत तय है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2009 के जब में पहली बार टिकट लेकर यहां आये थे तो उस समय दो व्यक्ति, जिसमें एक नारायण दास और दूसरा रणधीर सिंह है, जिनके साथ प्रचार और जनसंपर्क में रहे. बताया कि इन दोनों को 2009 में ही भाजपा टिकट देने चाह रही थी. लेकिन जदयू से गठबंधन होने की वजह से नहीं मिला और 2014 में जैसे ही विधायक बने. मैंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आग्रह किया कि झारखंड में रणधीर सिंह और सरयू राय को मंत्री बनायें और आज रणधीर सिंह सामने हैं . 2014 में मेरे दबाव पर ही रणधीर मंत्री बने. सांसद ने कहा में भी भाजपा का एक सिपाही हूं. कमल का छाप मिलता है और में चुनाव जीतता हूं. इस दौरान सांसद दुबे ने उपस्थित लोगों को सारठ से रणधीर सिंह व मधुपुर से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को जीत की अग्रिम बधाई दी. मोके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, मोती सिंह, देवता पांडे, पंकज भदौरिया, प्रकाश लाल, देबू पोद्दार, समेत कई लोग थे. *रणधीर सिंह को 2014 में मेरे दबाव पर झारखंड में बनाया गया था मंत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें