18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था- डीडीसी

मंगलवार को बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर, चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने मानपुर स्थित कैलाश धाम छठ घाट का निरीक्षण किया.

अलीगंज. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा समिति के द्वारा छठ घाटो पर किसी को कोई असुविधा नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. इस को लेकर पुजा समिति की ओर से घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. मंगलवार को बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर, चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने मानपुर स्थित कैलाश धाम छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष वाइपी सुमन से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. बीडीओ, थानाध्यक्ष व सीओ ने सभी बिंदुओं पर ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. प्रशासन ने घाट पर गोताखोरों की तैनाती, मेडिकल सुविधा, और एंबुलेंस के इंतजाम पर जोर दिया.छठ पूजा के दौरान, खासतौर पर अर्घ के समय घाटों पर भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के इंतजामों को प्राथमिकता दी है. मनोज प्रसाद, रामाशीष कुशवाहा, दिलीप कुमार, अरविंद कुशवाहा, मुकेश यादव, सुमंत कुमार, चंदू कुमार, प्रमोद कुमार, लक्ष्मण कुमार ,शंकर यादव सहित दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे.

छठ घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था करें

झाझा. झाझा प्रखंड के कई पंचायत के दर्जनों गांवों को शहर से जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल का डीडीसी सुमित कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल के पाया के नीचे बेरेकेटिंग के अलावा पूरी तरह से अवरोधक लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने बरमसिया गणेशी छठ घाट के अलावा शहर के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. सभी छठ घाट का साफ-सफाई का भी जायजा लिया. छठ घाट की साफ-सफाई व व्यवस्था को लेकर बीडीओ रवि जी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, अंचलाधिकारी निशा सिंह समेत अन्य लोगों से विचार-विमर्श किया. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह के अलावा अन्य लोगों ने भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. डीडीसी श्री कुमार ने अधिकारियों को सभी छठ घाट पर सीसी टीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा के अलावा वॉच टावर, महिलाओं के कपड़े बदलने का चेंजीग रूम के अलावा अन्य संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर गणेशी छठ घाट छठ पूजा समिति अध्यक्ष गोपाल बरनवाल, रवि यादव, बीके यादव, आदित्य कुमार, रंजन कुमार अकेला समेत कई लोग मौजूद थे.

डीडीसी ने सोनो पंचायत के छठ घाट का लिया जायजा

सोनो. डीडीसी सुमित कुमार द्वारा मंगलवार को सोनो पंचायत के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने छठ घाटों की साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिय. डीडीसी ने बताया कि व्रतियों और श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंचायत के मुखिया के निर्देशन में छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. उन्होंने पूजा समिति सदस्यों को भी सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करने, छठ घाट की सफाई करने, छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन बनाने में सहयोग करने को कहा. उन्होंने छठ घाटों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था का भी निर्देश दिया ताकि पूजा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सके. मौके पर झाझा बीडीओ रविजी, सोनो बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष, स्वच्छता पर्यवेक्षक रवि कुमार मौजूद थे.

चुरहेत छठ घाट की सजावट का कार्य शुरू

सोनो. छठ में श्रद्धालुओं को नदी घाट तक जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए चुरहेत की ओर बरनार नदी स्थित छठ घाट तक के रास्ते की मरम्मत का कार्य, सफाई और लाइटिंग का कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो गया है. मंगलवार को जेसीबी द्वारा मुख्य सड़क से घाट तक जाने हेतु कच्चे रास्ते का समतलीकरण के लिए जेसीबी मशीन लगाया गया. कई युवक सफाई में भी लगे. चुरहेत निवासी कामदेव सिंह ने बताया कि पंचायत के मुखिया ने घाट तक के रास्ते की मरम्मत हेतु जेसीबी मशीन लगवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें