16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने छठ घाट जाने वाले रास्ते को बना दिया स्वच्छ

लोक आस्था का महापर्व छठ को विधिवत संपन्न कराने के लिए युवाओं की टीम ने घाट जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई की.

गिद्धौर. लोक आस्था का महापर्व छठ को विधिवत संपन्न कराने के लिए युवाओं की टीम ने घाट जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई की. पतसंडा पंचायत के युवा समाजसेवी बबलू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने वार्ड नंबर एक के दर्जनों छठ घाट जाने वाले रास्ते पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की. एक किलोमीटर लंबे कच्चे रास्ते की साफ सफाई की गयी. वार्ड के लोगाें ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन पर घाट सफाई में सहयोग नहीं करने पर नाराजगी जताई. वार्ड वासी बबलू सिंह, बिपिन सिंह, कुणाल सिंह ने कहा कि उलाय नदी के विभिन्न घाटों की ओर जाने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में वार्ड के दर्जनों युवाओं का सहयोग ले घाट जाने वाले रास्ते पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर निहाल कुमार, आयुष सिंह, राणा अभिषेक, अंगद सिंह, विवेक कुमार, आर्यन चौहान, गौरव सिंह, प्रसेनजीत सिंह, लकी कुमार, जैस कुमार,आरव कुमार सहित दर्जनों वार्ड के युवा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें