20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार ने लालटेन युग को खत्म किया : उप मुख्यमंत्री

13 नवंबर को होने वाले रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार की शाम सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रखंड के चार गांव मुखराव, चंदेश, एवती व छाता बराढी में जनसंपर्क किया.

नुआंव. 13 नवंबर को होने वाले रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार की शाम सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रखंड के चार गांव मुखराव, चंदेश, एवती व छाता बराढी में जनसंपर्क किया. इस दौरान चंदेश के रामलीला मैदान से नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद जब-जब सत्ता में आयी है, अराजकता लायी है. वर्षों पूर्व बिहार से अराजकता मिटाने के लिए व सुशासन लाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने मंत्रिमंडल से नीतीश जी को मंत्री बनाकर बिहार भेजा था. 2005 से 2010 के बीच सुशासन स्थापित भी हुआ. आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालटेन युग को खत्म किया, हर घर में बिजली पहुंची. सड़कों का पूरे बिहार में जाल बिछा, विकास की गंगा बही. उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज के युवराज के कार्यकाल में बनाये गये पुल-पुलिया टूट रहे हैं. इस पर उन्होंने पहले कोई समीक्षा नहीं की, जिसका खामियाजा आज हम भुगत रहे हैं. बिहार में अब राजनीति जात की नहीं बल्कि जमात की होगी, जब-जब हम जाति की बात किये देश गुलाम हुआ है. विपक्ष के लोग हमें जात-पात में बांट रहे हैं, दलित भी सनातन के लोग हैं. घर में जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक वह हमारे साथ हैं. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद व जगदानंद सिंह दोनों परिवार के अधिकतर लोग बेल पर हैं. दोनों घर परिवारवाद के चंगुल में फंसा है. उन्हें अपने लिए ही हर पद चाहिए. अगर आप लोगों ने अशोक सिंह को विजयी बनाया, तो सूबे के खजाने पर सबसे पहले रामगढ़ का हक होगा. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन पंचायत के मुखिया जयप्रकाश राय ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जदयू जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, तरुण सिंह, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अश्वनी चौबे, पप्पू जायसवाल, रिंकू राय, बबलू राय, श्रीराम राय, विकास राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें