20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी की सरकार बनते ही पारा शिक्षकों, सिपाही व अनुबंध कर्मियों की सेवा होगी नियमित : शिवराज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की और कई घोषणाएं की. उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने पर कर्मियों को नियमित करने का विश्वास दिलाया.

सारठ. भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में कर्माटांड़ के तेतुलबंधा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे राज्य में बीजेपी की लहर है. कहा कि बहनों से वादा कर रहा हूं कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही हर माह की 11 तारीख को आपके के खाते में 2100 रुपये आने शुरू हो जायेंगे, साथ ही राज्य के पारा शिक्षकों, सिपाही व अनुबंध पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की नियमित किया जायेगा. उन्होंने कहा हेमंत सरकार सरकार बुजुर्गों को तीन-तीन माह से पेंशन नहीं दे रही है. वहीं बीजपी राज्य के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये प्रत्येक माह पेंशन देगी. उन्होंने सारठ विधायक रणधीर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सारठ का विकास जिस तेजी के साथ हुआ है. वह आने वाले समय में ओर तेज होगा. 20 तारीख को कमल पर बटन दबा कर रणधीर सिंह को भारी मतों से जितायें. वहीं सभा मे भाजपा प्रत्याशी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि उनके 10 वर्षों की मेहनत का परिणाम है कि आज आवागमन के साधन के रूप में पुलों ओर सड़कों का जाल बिछ गया है. बिजली की समस्या दूर हुई है. हर गांव में योजनाओं का लाभ मिला है. सभा को पंकज भदौरिया समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें