20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा: असम व केरल से आयी नारियल की खेप, बंगाल से केला

बाजार समिति में छठ के लिए रोज एक सौ ट्रक से अधिक फल पहुंच रहा है. असम और केरल से नारियल की खेप आ रही है.

मुजफ्फरपुर. बाजार समिति में छठ के लिए रोज एक सौ ट्रक से अधिक फल पहुंच रहा है. असम और केरल से नारियल की खेप आ रही है. इसके अलावा बंगलुरु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक व तामिलनाडु से भी नारियल की आपूर्ति हो रही है. यहां प्रतिदिन 15 ट्रक पहुंच रहा है. करीब एक सप्ताह से बाजार समिति के नारियल की डिमांड बढ़ी हुई है. व्यापारियों की माने तो इस बार छठ में करीब 100 ट्रक से अधिक नारियल की खपत होगी. पं. बंगाल व आंध्रा से आ रहा केला

छठ में हाजीपुर के केले के अलावा पश्चिम बंगाल का चिनिया केला की बिक्री हो रही है. इस बार आंध्र प्रदेश से भी काफी संख्या में केले की खेप पहुंची है. कई व्यापारियों ने कर्नाटक के होस्पेट से भी केला मंगाया है. सामान्य केला के घौद में 12 से 15 दर्जन केला होता है जबकि कर्नाटक के केला के घौद में 18 से 22 दर्जन केला होता है, इसलिए इसकी डिमांड भी अधिक है. बाजार में केले की खपत काफी हो रही है. बाजार समिति में खरना तक केले की खेप आयेगी.

हिमाचल के साथ कश्मीर से आया सेब

फल मंडी में बड़ी मात्रा में सेब का स्टॉक किया जा रहा है. व्यापारियों ने हिमाचल और कश्मीर से सेब मंगाया है. कश्मीरी सेब की डेलिसियस, अमेरिकन और महाराजी किस्म वाले सेब की अच्छी बिक्री हो रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश से रॉयल डेलिशियस सेब की बड़ी खेप पहुंच रही है. इस बार नासिक से बड़ी मात्रा में संतरा की खेप पहुंच रही है. बाजार समिति में रोज 50 ट्रक संतरा पहुंच रहा है. वहीं महाराष्ट्र से अनार भी आ रहा है. इसके अलावा केरल, कर्नाटक और पं. बंगाल से अन्नानास भी पहुंच रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें