20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरना आज, कल डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती

लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार से आरंभ हो गया.

बेतिया . लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार से आरंभ हो गया. चार दिवसीय इस महापर्व के पहले दिन श्रद्धालुओं ने नहा कर अन्न ग्रहण किया. नहाय खाय के बाद आज बुधवार को खरना किया जाएगा. व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगी. इसके साथ ही गुरुवार को दिये जाने वाले संध्या अर्घ्य की तैयारी भी शुरू हो जाएगी. संध्या अर्घ्य के लिए घाटों पर तैयारी अंतिम चरण में हैं. अधिकांश घाटों पर पंडाल की सजावट और बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया हैं. लाइटिंग के बचे हुए कार्य को आज हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. नगर के सागर पोखरा घाट पर स्थानीय छठ पूजा समिति द्वारा मंगलवार को पूरे दिन पंडाल निर्माण और साज सज्जा के कार्य को बारीकियों से जांचा गया. पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पूजा समिति के सभी सदस्यों ने अपना श्रमदान किया. वही संतघाट, खिरिया घाट, उतरवारी पोखरा छठ घाट पर भी पंडाल निर्माण का कार्य मंगलवार को पूरा किया गया. तोरण द्वार के साथ साथ घाटों के परिसरों में रंगीन कपड़ों के माध्यम से आकर्षक साज सज्जा की जा रही हैं. साथ ही रंग बिरंगी लाइटों से परिसर, पंडाल व तोरणद्वारों को सजाया जा रहा हैं. खूब हो रही खरीदारी, बाजार में भीड़ नहाय खाय के दिन भी नगर के बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. व्रत की सामग्री टोकरी, सुपली, दउरा के साथ साथ फल व चढ़ावे की सामग्री की दुकानों पर व्रतियों व उनके परिवार के सदस्यों की भीड़ लगी रही. वहीं साड़ी, सूट व कपड़े तथा कॉस्मेटिक आइटम्स, चूड़ी, लहठी की दुकानें भी महिलाओं से भरी रही. आभूषण के दुकानों में खरीदारों की भीड़ दिख रही हैं. नंदनी ज्वेलर्स के हजारीमल धर्मशाला व सुप्रिया रोड स्थित दुकानों में महिलाएं पाजेब, पायल, बिछिया, मांग टीका, बाजूबंद की खरीदारी कर रही हैं. तो वहीं युवतियां एंकलेट पसंद कर रही हैं. छठ पूजा को लेकर चारों ओर श्रद्धालुओं में उत्साह कायम मैनाटांड़ . लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. कल खरना यानि रसियाव रोटी का अनुष्ठान होगा. गुरुवार को छठ व्रती डूबते हुये भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसको लेकर सभी लोगों में उत्साह कायम है. शुक्रवार को सुबह उगते हुये सूर्य को अर्घ देने के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा. उधर छठ पर्व को लेकर शहर से लेकर गांव तक के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के हाट बाजार सज गये हैं. छठ पूजा में प्रयोग होने वाले दौरा, सुपली, ईख सहित अन्य पूजा सामग्री की दर्जनाधिक दुकानें सड़क के दोनों ओर अस्थाई रूप से सज गई हैं. शायद ही बाजार का कोई ऐसा जगह हो जहां पर छठ पूजा की दुकानें नहीं सजी हों. खरीदारी को लेकर इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी की पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. उधर कपड़ा, किराना दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें