वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत भेड़िहारी वन क्षेत्र में एक लंगूर बंदर के हिंसक हो जाने से ग्रामीण दहशत में थे. सप्ताह के अंदर आधा दर्जन लोग लंगूर का शिकार हो चुके हैं. लंगूर बंदर अचानक हमला बोल देता है और जख्मी कर देता है. ग्रामीणों की शिकायत पर वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान के नेतृत्व में हिंसक लंगूर बंदर को पकड़ने के लिए डिवीजन वन के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव रंजन प्रभावित क्षेत्र भेडिहारी में पहुंचे और वन कर्मियों के साथ ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की तैयारी के साथ विकल्प के रूप में जाल में फसाने की तैयारी शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज गन से बंदर को बेहोश करने में टीम को सफलता मिल गयी. इस बाबत पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लंगूर को वन क्षेत्र के भीतरी भाग में छोड़ दिया जाएगा. मौके पर वनरक्षी रंजन कुमार, राकेश कुमार शंकर आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है