20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल नगर निगम की अनदेखी से किसानपल्ली में छठ पर संकट

आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो-2 अंतर्गत 93 नंबर वार्ड अंतर्गत किसान पल्ली इलाके में रहने वाले 200 से अधिक परिवार छठ पूजा को लेकर बेहद परेशान हैं. इन लोगों ने मंगलवार को बोरो कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा है. उनका आरोप है कि नगर निगम की ओर से स्थानीय छठ तालाब की सफाई नहीं की जा रही है.

रानीगंज.

आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो-2 अंतर्गत 93 नंबर वार्ड अंतर्गत किसान पल्ली इलाके में रहने वाले 200 से अधिक परिवार छठ पूजा को लेकर बेहद परेशान हैं. इन लोगों ने मंगलवार को बोरो कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा है. उनका आरोप है कि नगर निगम की ओर से स्थानीय छठ तालाब की सफाई नहीं की जा रही है. कई बार बोरो कार्यालय में गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन अभी तक छठव्रतियों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. तालाब की हालत बदतर है. जलकुंभी और कचरे से तालाब भर गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके साथ हिंदी भाषी होने के कारण सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

हालांकि, बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने इस आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई पहले से ही शुरू कर दी गयी है. जो घाट छूट गये हैं, उनकी सफाई भी जल्द ही कर दी जायेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि छठ पूजा से पहले सारे काम पूरे कर लिए जायेंगे. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की संध्या अस्ताचलगामी जबकि शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें