विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. मतदान में महज एक सप्ताह का समय बचा है. ऐसे में गढ़वा के चुनावी मैदान में कूदे प्रत्याशियों की ओर से प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं जगह-जगह चुनावी सभा आयोजित कर प्रत्याशी वोटरों से कई वादे करते नजर आ रहे हैं. कुछ प्रत्याशी विकास कार्यों का बखान करने में लगे हैं. इसी बीच गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा, झामुमो व सपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रचार वाहन भोजपुरी व छठ गीत की धुन पर बने प्रचार गीतों के माध्यम से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. इस बार के चुनाव के प्रचार गीतों में भोजपुरी व छठ गीतों की धुन का खूब प्रयोग किया गया है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतेंद्र नाथ तिवारी, झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर व सपा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के प्रचार वाहनों से ये गीत बज रहे हैं. इसके अलावा जेकेएलएम से सोनू यादव व एआइएमआइएम के प्रत्याशी एमएन खान के प्रचार वाहनों से भी भोजपुरी के ट्रेंडिंग गानों की धुन पर बने प्रचार गीतों का प्रसारण हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है