23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी कर ले जा रहे बोलेरो ने सोहराय मना रहे लोगों को कुचला, चार की मौत

बोलेरो ने सोहराय मना रहे लोगों को कुचला, चार की मौत

प्रतिनिधि, गोला

गोला – रजरप्पा मार्ग स्थित पिपराजारा गांव में सोहराय पर्व मना रहे लोगों को बोलेरो ने कुचल दिया. इससे चार लोगों की मौत हो गयी. आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मृतकों में गांव की ही बिलासी देवी (22 वर्ष) पति महेंद्र मांझी, डेढ़ वर्षीय पुत्र निरंजन मांझी एवं महेंद्र की मां मुनिया देवी (45 वर्ष), रोशनी कुमारी (12 वर्ष) पिता संजय मांझी शामिल हैं. हेमंती कुमारी (12 वर्ष), ठाकुर मनी देवी (50 वर्ष), उर्मिला देवी (40 वर्ष), रूपाली कुमारी (12 वर्ष), पार्वती देवी (40 वर्ष), लीला देवी (18 वर्ष) एवं बोलेरो चालक राहुल बेदिया (30 वर्ष) घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह मुआवजा एवं वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बताया जाता है कि सोमवार देर रात गांव के लोग सोहराय पर्व के दौरान नाच -गान कर रहे थे. इसी बीच, अचानक रजरप्पा की ओर से तेज गति से आ रहा बोलेरो वाहन (जेएच 01बीजी-4500) ने सभी को कुचलते हुए पेड़ से टकरा गया. घटनास्थल पर मुनिया देवी की मौत हो गयी. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला लाया गया. यहां चिकित्सकों ने महेंद्र मांझी की पत्नी बिलासी देवी एवं पुत्र निरंजन मांझी को मृत घोषित कर दिया. रोशनी कुमारी की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी. उधर, पुलिस के अनुसार जिस बोलेरो से घटना हुई, वह बोलेरो रजरप्पा थाना से चोरी हुई थी. इस बोलेरो को सिल्ली निवासी राहुल बेदिया चला रहा था. उक्त बोलेरो रजरप्पा थाना के चौकीदार मनीष करमाली का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें