20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनि श्री 108 सुयश सागर महाराज का झुमरीतिलैया हुआ स्वागत

जैन संत मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश प्रातः झुमरीतिलैया धर्म नगरी में हुआ़ जैन समाज के सैकड़ों लोग केसरिया, श्वेत और पारंपरिक परिधान में गुरुदेव की अगवानी के लिए पहुंचे थे.

झुमरीतिलैया. जैन संत मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश प्रातः झुमरीतिलैया धर्म नगरी में हुआ़ जैन समाज के सैकड़ों लोग केसरिया, श्वेत और पारंपरिक परिधान में गुरुदेव की अगवानी के लिए पहुंचे थे. सुभाष चौक के पास भक्तजनों ने गुरुदेव की अगवानी की़ गुरुदेव नगर भ्रमण कर बड़ा मंदिर स्टेशन रोड पहुंचे. यहां पर भक्तों ने गुरुदेव के चरण को धोया और अपने माथे पर लगाया़ भक्तजनों ने भगवान के चरणों में दीप प्रज्वलित किया़ इस दौरान गुरुदेव को शास्त्र भेंट किया गया. मुनि श्री ने मुलनायक 1008 श्री पारस नाथ भगवान के दर्शन कर धर्मसभा को संबोधित किया़ अपने प्रवचन में गुरुदेव ने कहा कि झुमरीतिलैया के लोग बड़े ही धर्मात्मा और गुरु के प्रति समर्पित भाव रखते हैं. सचमुच यहां के लोगों का पुण्य के साथ-साथ भाग्य भी अच्छा है, तभी हमेशा यहां पर संत महात्मा का सानिध्य और आशीर्वाद यहां के लोगों को हमेशा मिलते रहता है़ आहार कराने का सौभाग्य नरेंद्र वीणा झांझरी के परिवार को प्राप्त हुआ़ कार्यक्रम को सफल बनाने में उप मंत्री जैन नरेंद्र झांझरी, सह मंत्री जैन राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष जैन सुरेंद्र काला, महिला संगठन की अध्यक्षा नीलम जैन सेठी, मंत्राणी आशा जैन गंगवाल, मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार अजमेरा आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें