20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : कई जगहों पर घाट को किया गया दुरुस्त, तो कई जगहों पर साफ-सफाई अब भी अधूरी

Chhapra News : छठ महापर्व को लेकर शहर के प्रमुख नदी घाटों व तालाबों के पास तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय नगर निगम द्वारा प्रमुख घाटों पर आवागमन को सुचारू बनाने के लिए सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है.

छपरा. छठ महापर्व को लेकर शहर के प्रमुख नदी घाटों व तालाबों के पास तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय नगर निगम द्वारा प्रमुख घाटों पर आवागमन को सुचारू बनाने के लिए सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है. हालांकि मंगलवार की दोपहर तक कई घाटों पर तैयारियां आधी अधूरी ही नजर आयीं. वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि खरना की संध्या तक घाटों पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जायेगा. विदित हो कि जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी डॉ कुमार आशीष ने जिले के कई प्रमुख घाटों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. वहीं खतरनाक घाटों को गोताखोरों को तैनात किया जायेगा. शहर के सीढ़ी घाट, सोनारपट्टी घाट, दहियांवा घाट, उमानाथ मंदिर घाट, नेवाजी टोला घाट, जान टोला घाट, राजेंद्र सरोवर घाट, गोवर्धन दास तालाब, शाह बनवारी लाल पोखरा, कचहरी कैंपस तालाब, जटई पोखरा आदि घाटों पर पूजा समितियों द्वारा व्रतियों के लिए कई इंतजाम किये जा रहे हैं.

सीढ़ी घाट पर एक हजार परिवार कर सकेंगे उपासना

शहर के सीढ़ी घाट पर करीब एक हजार परिवार एक साथ अर्घ दान कर सकेंगे. यहां जेसीबी के द्वारा सड़क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं घाट के आसपास नगर निगम द्वारा सफाई भी करायी गयी है. हालांकि अभी भी घाट के अधिकांश हिस्सों में गंदगी पसरी हुई है. मंगलवार को नगर निगम के सफाई कर्मी घाट के आसपास से गंदगी हटाते दिखे. इस घाट पर कटहरी बाग, रूपगंज, करीम चक दलदली बाजार, मोहन नगर व सरकारी बाजार के इलाके से श्रद्धालु उपासना के लिए आते हैं. यह शहर के प्रमुख घाटों में से माना जाता है. घाट के पास एक अस्थायी बैरिकेडिंग भी बनायी जा रही है. वहीं जहां घाट पर फिसलन अधिक है. वहां पर घेराबंदी कर दी गयी है. पूजा समिति द्वारा रोशनी के भी पर्याप्त इंतजाम किये जा रहे हैं.

दहियांवा घाट पर बनाया जा रहा अस्थायी चचरी पुल

शहर के दहियावां घाट पर जगदंबा रोड, मिशन रोड, नारायण चौक, पंकज सिनेमा, रोड साहेबगंज, गुड़हट्टी, सलेमपुर आदि मोहल्लों से हर साल हजारों श्रद्धालु सूर्य की उपासना के लिए पहुंचते हैं. इस घाट पर दो अस्थायी चचरी पुल का निर्माण कराया गया है. जिसके माध्यम से श्रद्धालु मुख्य नदी तक पहुंच सकते हैं. घाट के आसपास साफ सफाई भी करायी गयी है. स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि आज व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम ही बना दिया जायेगा. वहीं घाट पर अर्घ्य दान के समय व्रतियों को दूध वह लड्डू भी बांटे जायेंगे. इस घाट पर बच्चों को विशेष रुप से सतर्क रहने का निर्देश दिया जायेगा. क्योंकि घाट के आसपास कई जगहों पर फिसलन अधिक है. ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी लगाया गया है. जिससे श्रद्धालुओं को जरूरी सूचना पहुंचायी जा सके. राजेंद्र सरोवर पर व्रतियों के लिए बन रहा चेंजिंग रूम शहर के राजेंद्र सरोवर घाट पर इस साल अच्छी व्यवस्था की जा रही है. घाट पर महिलाओं के लिए दो चेंजिंग रूम बनाये जायेंगे. वहीं पूरे तालाब की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. जिससे श्रद्धालु सरोवर में अधिक दूर तक ना जा सके. वहीं सरोवर परिसर में फास्टेड का भी इंतजाम रहेगा. इसके साथ ही यहां 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की जायेगी. स्थानीय पूजा समिति ने बताया कि इस सरोवर पर एक साथ 500 परिवार अर्घ्य दान कर सकते हैं. वहीं कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इस घाट पर वॉलिंटियर्स भी तैनात किये जायेंगे. बुजुर्ग व दिव्यांग व्रतियों के लिये यहां अलग से इंतजाम किया जा रहा है. वहीं वाहनों की पार्किंग के लिये भी स्टैंड बनाया जायेगा.

जटही पोखरा पर अव्यवस्था के बीच होगी पूजा

एक जमाने में शहर के 44 नंबर ढाला के नजदीक स्थित जटही पोखरा काफी प्रसिद्ध हुआ करता था. यहां इलाके के हजारों श्रद्धालु प्रतिवर्ष छठ पूजा में अर्घ्य दान के लिये आते थे. लेकिन वर्तमान में पोखरे के अधिकतर भाग में अतिक्रमण होने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. कुछ युवाओं द्वारा यहां पर पूजा के इंतजाम तो किये जा रहे हैं. लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा इस सरोवर की सफाई भी नहीं करायी गयी है. इस सरोवर पर मौना हुसैन छपरा, नेहरू चौक, नेवाजी टोला चौक, गांधी चौक, आदि इलाकों से श्रद्धालु उपासना के लिए पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें