20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : भगवान सूर्य साक्षात देव, दिखाते हैं जीने का रास्ता

Aurangabad News:श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 10 लाख वर्ग फुट में बना नौ आवासन स्थल

देव. पौराणिक सूर्य नगरी देव स्थित सूर्यकुंड तालाब परिसर में कार्तिक छठ मेले का उद्घाटन प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, काराकाट के सांसद राजाराम सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, विधान पार्षद दिलीप सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, प्रखंड प्रमुख कांति देवी, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन से पहले मंत्री ने सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की और सूर्यकुंड तालाब पर छठ घाट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में रानी ब्रजराज कुमारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण में डीएम ने कहा कि देव में कार्तिक व चैती छठ पूजा में चार दिवसीय छठ मेला लगता है. देव सूर्य मंदिर में स्थापित निर्माण काल के अनुसार इस मंदिर का इतिहास ढाई लाख वर्ष पुराना है. इस बार यहां 10 से 15 लाख लोगों के आने की संभावना है. कार्तिक छठ मेले में श्रद्धालुओं के सेवार्थ नौ आवासन स्थल लगभग 10 लाख वर्ग फुट में बनाया गया है. 10 पार्किग स्थल बनाये गये है, जहां 10 से 12 हजार गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. शौचालय, पेयजल, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. मेल में निगरानी के लिए लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की व्यवस्था व एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. अग्निशामक, फायर टेंडर की गयी है. वहीं तीन मार्गों पर निःशुल्क यातायात की व्यवस्था की गयी है. मंत्री ने कहा कि दरभंगा में 13 नवंबर को एम्स निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आना है. वे वहां मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री से यह मांग करेंगे कि औरंगाबाद के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज होना चाहिए. इससे पहले जिलाधिकारी संबंधित कागजात हेल्थ विभाग के मुख्य सचिव को प्रपोजल भेज दें. मंत्री ने कहा कि देव आनंदपुरा पथ और देव कंचनपुर होते गया को मिलाने वाली सड़कों का बेहतर तरीके से निर्माण होगा. इसपर सरकार की नजर है और जल्द ही निविदा आयेगी.

देव को स्मार्ट सिटी का रूप देने की जरूरत : राजाराम

न्यास समिति से गंगा भास्कर ने मंत्री का स्वागत किया. नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल ने देव के लोगों को मिलने वाली आवास योजनाओं की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि छठ महापर्व स्वच्छता, साधना, त्याग, धैर्य, शालीनता का पर्व है. आज सभी जगहों पर स्मार्ट सिटी की चर्चा होती है, इसलिए देव को स्मार्ट सिटी का रूप दिये जाने की जरूरत है.

कॉरीडोर के रूप में विकसित कराने की जरूरत : आनंद शंकर

सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि हर वर्ष छठ पूजा के दौरान बिहार सरकार के कोई न कोई मंत्री देव आते हैं, जिससे यहां के सभी लोगों को उम्मीद होती है. विधायक ने कहा कि देव आने वाली सभी सड़कें बन गयी, लेकिन देव-आनंदपुरा होते कामा बिगहा पथ, देव कंचनपुर पथ का बेहतर निर्माण होना चाहिए था, जो नहीं हुआ और गड्ढों को भरकर खानापूर्ति की गयी. इसमें सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो. हम लोगों की यह मांग थी कि देव को नगर पंचायत का दर्जा मिले, मांग पूरा हुआ और 2021 में देव को नगर पंचायत का दर्जा मिला, लेकिन देव को अबतक अपना कार्यपालक पदाधिकारी नहीं मिला. विधायक ने देव में पार्क निर्माण और कॉरीडोर के रूप में विकसित कराने की मांग उठायी.

मेले में सेवा देने वाले स्काउट गाइड के हर बच्चों के खाते में जायेंगे एक हजार : मंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि वह भाग्यशाली है कि देव में दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. जिस मंदिर के बारे में कभी सोचता था की मौका मिलेगा तो हम वहां जायेंगे और भगवान की कृपा से आज इस पावन नगरी में पहुंचा हूं. भगवान सूर्य साक्षात देव है. इनसे हमें ऊर्जा व जीवन मिलती है. जीने का रास्ता दिखाते है. राजस्व विभाग की राजकीय सूची में मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है और मेले की जिम्मेदारी है. डीएम को कहा है कि देव मेले के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जितनी राशि की जरूरत होगी सरकार आपको देगी. मंत्री ने कहा कि मेले के सफल संचालन में स्काउट एंड गाइड के बच्चों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. इनके बिना यह बड़ा मेला सफल नहीं होता. इसमें छोटे-छोटे बच्चे घंटों खड़े रह कर और छठ घाटों पर कड़ी मेहनत कर व्रतियों को सहयोग करते हैं. देव छठ मेले में कार्य करने वाले सभी बच्चों को उनके खाता में एक-एक हजार रुपये देने का निर्देश डीएम को दिया. यही नहीं जिस विद्यालय के बच्चे हैं उन विद्यालयों को भी ऐसे बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए सरकार प्रशस्ति पत्र देगी.

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनीता सिंह, भाजपा नेता रिंकू सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, जिला सदस्यता प्रभारी सतीश सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा, उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभेन्द्र मोहन सिंह, एसडीओ संतान कुमार सिंह, उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी, जिला पर्षद सदस्य गायत्री देवी, सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, एसडीपीओ दो अमित कुमार, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष मोनू, मंत्री सतीश मोनू, कोषाध्यक्ष विक्की सिंह, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन, थानाध्यक्ष विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें