14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व छठ के दौरान अलर्ट मोड में रहेगा विद्युत विभाग

विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निष्पादन के लिए कंट्रोल रूम होगा संचालित

अररिया. जिले में छठ महापर्व की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न सरकारी विभाग अपने स्तर से व्रती महिलाओं व पूजा के दौरान छठ घाटों पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. ऐसे में त्योहार के दौरान जिलावासियों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विद्युत विभाग ने अपने स्तर से जरूरी तैयारियां की है. महापर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया द्वारा एक विशेष कंट्रोल रूम संचालित किया जायेगा. इसके माध्यम से विद्युत आपूर्ति संबंधी लोगों की शिकायतों का तत्काल निष्पादन किया जायेगा. पूजा के दौरान विद्युत आपूर्ति संबंधी किसी तरह की शिकायत कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9264456426 पर की जा सकेगी. महापर्व को लेकर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता व कनीय विद्युत अभियंता लगातार विभिन्न छठ घाटों निरीक्षण करते हुए वहां जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने के प्रयासों में जुटे हैं. त्योहार के दौरान किसी तरह की आपात स्थिति से निबटने के लिए विभाग ने अपने स्तर से जरूरी तैयारियां की है. अधिकारियों के निरीक्षण के क्रम में विभिन्न छठ घाटों पर खुले एलटी तार को बदल कर एबी केवल तार लगाया गया है. वहीं घाटों के करीब से होकर गुजरने वाले 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार के नीचे गार्ड वायर लगाया गया है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के कार्यपालक अभियंता ने त्योहार के दौरान सुरक्षित रूप से लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया है. सभी अभियंताओं को विभागीय स्तर से अलग मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है, ताकि इन नंबरों पर उनसे आसानी से संपर्क स्थापित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें