बारसोई. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर बारसोई प्रखंड कार्यालय सभा भवन में बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता एसडीओ दीक्षित स्वेतम ने किया. बैठक में अनुमंडल निर्वाचित पदाधिकारी विवेक कुमार ने भी भाग लिया. बैठक में सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच आदि उपस्थित रहे. बैठक में एसडीओ ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों से 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं तथा छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जागरूक करने को कहा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर 22 एवं 23 नवंबर को विशेष शिविर भी लगाया जा रहे हैं. जिसमें नये मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मौत हो गयी है. उसका नाम भी मतदाता सूची से हटाया जायेगा. उन्होंने लोगों से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा. बैठक में बीडीओ हरि ओम शरण, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है