फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के भागकोहेलिया पंचायत के कस्टम ऑफिस के समीप सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर शहर के एक किराना व्यवसायी से 15 हजार रुपये नकद व लगभग 20 हजार रुपये मूल्य के पान मसाला की छिनतई कर ली. बताया जाता है कि घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित व्यवसायी से घटित छिनतई की घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गई. प्रोपराइटर विक्की भगत पिता तारकेश्वर भगत ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे वह अपनी दुकान को बढ़ा कर भाई के साथ बाइक से भागकोहेलिया कस्टम ऑफिस के समीप स्थित अपने घर जा रहा थे. जैसे कस्टम ऑफिस के समीप पहुंचे थे कि अचानक दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया. व्यवसाई ने बताया कि अपराधियों ने हथियार निकालकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पास मौजूद दुकानदारी के लगभग 15 हजार रुपये नगद व बाइक के हैंडल में झोला टंगा लगभग 20 हजार रुपये के मूल्य के पान मसाला को छीन लिया. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है