Darbhanga News: जाले. मुरैठा स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेन पकड़ने के दौरान एक यात्री की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लेटफार्म अधिक नीचा होने के कारण यात्री ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसलकर गिर गया. उसका सिर रेल के चक्का के नीचे आने से कट गया. धोती-कुर्ता पहने मृतक के बगुली में मोबाइल व हाथपर रामचंद्र मंडल व लीली देवी लिखा हुआ था. मोबाइल के आधार पर पता चला कि वह मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर के निकट अंन्हरी गांगुली का रहने वाला था. वह अपने कुटुम्ब से मिलने देवरा-बंधौली पंचायत के बघौल आया था. वह लौटने के क्रम में ट्रेन पकड़ने मुरैठा स्टेशन आया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने उसके मोबाइल से उसके पुत्र राजू को घटना की सूचना दे दी. सूचना मिलते ही परिजन मौक पर पहुंचे. शव लेकर चले गए. बताते चलें कि छोटी लाइन के समय का निर्मित प्लेटफार्म बड़ी लाइन होने के बाद काफी नीचे हो गया है. बोगी उंची होने के कारण आये दिन यहां इस तरह की दुर्घटना होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है