बीहट.
लोक आस्था का महापर्व छठ के खरना के दिन बुधवार को सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सिमरिया में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सिमरिया धाम में छठ घाट का निरीक्षण करने के दौरान उनके साथ राज्य सभा सांसद संजय झा भी मौजूद रहेंगे. एनटीपीसी बरौनी उपनगरी स्थित हेलिपेड पर भी सुरक्षा के साथ पूरी तैयारी की गयी है. वहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सीधे सिमरिया धाम पहुंचेंगे. उनके द्वारा कल्पवास मेला क्षेत्र और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने की भी संभावना है.तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम और एसपी :
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सिमरिया धाम में सुबह लगभग दस बजे छठ घाट का निरीक्षण करने सिमरिया धाम पहुंच रहे हैं. इन व्यवस्थाओं की संपूर्ण तैयारी का जायजा लेने बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष,डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर,सदर एसडीओ राजीव कुमार सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को सिमरिया धाम पहुंचे. उन्होंने छठ घाट से लेकर कल्पवास क्षेत्र और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एनटीपीसी हेलिपेड स्थल तक चल रहे एक-एक तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यकता अनुसार व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक बिंदुओं पर ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक निर्देश दिये.एसपी ने कहा, अभूतपूर्व रहेगी सुरक्षा व्यवस्था :
मुख्यमंत्री के सिमरिया आगमन के साथ-साथ बुधवार को छठ पर्व के खरना के अवसर पर गंगा स्नान के लिए भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने कहा घाट की तरफ आने वाले सभी रास्तों व स्नान घाटों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इस दौरान ट्रैफिक में कोई अवरोध नहीं हो, इसकी तैयारी की गयी है. वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी समेत महिला-पुरूष पुलिस जवानों की विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सुरक्षा मामलों में ढिलाई करने की सूचना मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पटना की ओर जाने वाले वाहनों को इस दौरान कोई असुविधा न हो इसके लिए 8 बजे के बाद से उन्हें जीरोमाइल से रूट डायवर्ट कर समस्तीपुर के रास्ते जाने को कहा जायेगा,एम्बुलेंस को इससे मुक्त रखा गया है.मुख्यमंत्री के आगमन पर उनकी आगवानी करने वाले जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा आज उनकी पहल पर बेगूसराय के सिमरिया घाट की तस्वीर बदली हुई है. कई और सुविधाओं का आने वाले दिनों में विकास होगा. मुख्यमंत्री ने साधु-संतों के साथ श्रद्धालुओं की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है. इसके लिए उन पर मिथिला की धरती गर्व करता है. इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ता सह जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतों, मुखिया चन्दन कुमार, जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरव, छात्र नेता भवानी कुमार पटेल, नगर प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार,मिडिया प्रभारी धर्मवीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
धर्मशाला और सड़क हो रहा है चकाचक :
प्रशासन नीतीश कुमार के सिमरिया आगमन को लेकर तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. सारी व्यवस्था को चकाचक किया जा रहा है. वहीं सिमरिया आने वाली सड़क की भी मरम्मत हो रही है. सीएम का काफिला जिधर से गुजरेगा उस सड़क की भी प्रशासन मरम्मत करा रहा है. अब ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजमी है कि आखिर प्रशासन मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे पर ही इतनी मुस्तैदी क्यों दिखाता है. एक महीना से सिमरिया परिक्रमा पथ को दुरूस्त कराने की मांग की जा रही है लेकिन विभाग द्वारा ठीक नहीं कराया जा सका है. श्रद्धालु कहते हैं कि इस ओर भी प्रशासन इतना ही मुस्तैद रहता तो आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी इसका फायदा मिलता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है