आरा.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवघर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर बेलगाम गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने दो बाइकों पर सवार सगे भाई समेत तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक बाइक पर सवार छोटे भाई की मौत हो गयी. जबकि उसका बड़ा भाई व दूसरी बाइक पर सवार एक बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. इसके बाद स्थानीय लोग के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के अकालू टोला निवासी श्रीभगवान यादव का 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश यादव है एवं वह पेशे से मजदूर था. जबकि घायलों में उसका 35 वर्षीय बड़ा भाई महेंद्र यादव एवं उसी जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी स्व.राम शुभम शर्मा के 65 वर्षीय पुत्र श्रीराम शर्मा हैं. इसमें जख्मी श्रीराम शर्मा पेशे से मोटर मैकेनिक हैं. इधर मृतक के बड़े भाई छठू यादव ने बताया कि अखिलेश कुमार यादव अपने बड़े भाई महेंद्र यादव के साथ अपने गांव से जगदीशपुर नयका टोला किसी काम से आ रहे थे. आने के क्रम में अखिलेश यादव बाइक चला रहा था. जबकि दूसरी बाइक पर सवार श्रीराम शर्मा बाइक पर सवार होकर बिहिया सामान खरीदने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान देवघर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बेलगाम गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने दोनों बाइक सवार पर तीनों को लोगों को रौंद दिया, जिसमे बाइक चला रहा अखिलेश कुमार यादव ट्रक के नीचे फंस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी बाइक पर पीछे बैठा उसका बड़ा भाई महेंद्र यादव एवं दूसरी बाइक पर सवार श्रीराम शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों लोगों को जख्मी हालत में जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.वहीं, सूचना पाकर स्थानीय थाना फौरन घटनास्थल पर पहुंची और उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. इसके पश्चात जख्मी बड़े भाई द्वारा इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन भी जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी संजू देवी व पुत्री मुस्कान, दिपांजली एवं एक पुत्र अर्जुन है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी संजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है