23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : लगातार पैट्रोलिंग और 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का टास्क

Gaya News : पुलिस ऑफिस में मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती की अध्यक्षता में आयोजित क्राइम मीटिंग में विधानसभा उपचुनाव, पैक्स चुनाव व छठ पूजा के दौरान की जानेवाली सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित मुद्दा छाया रहा.

गया. पुलिस ऑफिस में मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती की अध्यक्षता में आयोजित क्राइम मीटिंग में विधानसभा उपचुनाव, पैक्स चुनाव व छठ पूजा के दौरान की जानेवाली सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित मुद्दा छाया रहा. हालांकि, अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर एसएसपी के द्वारा बनायी गयी रणनीति के आधार पर कामकाज में कोताही बरतनेवाले थानाध्यक्षों को खूब फटकार लगी. लेकिन, जिस-जिस थाने की पुलिस ने मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में अपने बुद्धि-विवेक से बेहतर कामकाज किया था, उनकी सराहना भी हुई. एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दो टूक में कहा कि 24 घंटे एक्शन मोड में रहे. थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में अपर थानाध्यक्ष सक्रिय भूमिका में रहे. हर छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लें. कभी-कभी छोटी सूचना भी विकराल रूप ले लेती है. अगर समय रहते उस सूचना पर स्थानीय चौकीदारों या अन्य श्रोतों से सटीक जानकारी जुटा लें और कार्रवाई करें तो बड़ी घटना होने से बचा जा सकता है. एसएसपी ने वहां मौजूद एएसपी अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी विधि-व्यवस्था रविप्रकाश सिंह, बेलागंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर को विशेष रूप से चौकस रहने का निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए हर समय भ्रमणशील रहें. लगातार पुलिस पेट्रोलिंग होती रहे, इसके लिए रुट चार्ट बनाये और उसके अनुरूप पुलिस गश्ती कराये. वहीं, इमामगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर डीएसपी अमित कुमार, इमामगंज, बांकेबाजार, डुमरिया, कोठी, सुहैल, भदवर, मैगरा, छकरबंधा, लुटुआ व रोशनगंज थाने के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व के चुनाव में नक्सलियों के द्वारा की गयी हिंसक घटनाओं के मद्देनजर लगातार कांबिंग ऑपरेशन चलायें. कई स्थानों पर पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. उन पारा मिलिटरी फोर्स से आपसी समन्वय बना कर छापेमारी अभियान में तेजी लाये. साथ ही वैसे रास्तों पर विशेष नजर रखें, जो कच्ची हों. छोटे-छोटे पुल-पुलिस की जांच लगातार कराते रहें. इस दौरान एसएसपी ने छठ पर्व को लेकर निर्देश दिया कि घाटों पर विशेष रूप से नजर रखें. जहां नदी में गहरा पानी हो, वहां लाल रंग का कपड़ा या खतरनाक आदि सूचना लिख कर जरूर सार्वजनिक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें