15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: पांच प्रण व 25 संकल्प के साथ जनता के बीच जा रहे हैं : अमर बाउरी

Bokaro News: नेता प्रतिपक्ष ने चंदनकियारी स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से की बातचीत, भाजपा की सरकार पांच वर्षों में 287500 सरकारी रिक्त पदों को भरेगी.

चंदनकियारी, नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प के साथ विधानसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतर चुकी है. हम पांच प्रण व 25 संकल्प के साथ जनता के बीच जा रहे हैं. वर्ष 2025 में झारखंड के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. वहीं बाबा बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के अवसर पर भाजपा अपने 25 संकल्प के साथ जनता के बीच चुनाव प्रचार कर रही है. ये बातें विधायक श्री बाउरी ने मंगलवार को चंदनकियारी स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. श्री बाउरी ने कहा कि भाजपा पंच प्रण के माध्यम से जनता के बीच चुनावी समर की शुरुआत कर चुकी है. भाजपा की सरकार पांच वर्षों में 287500 सरकारी रिक्त पदों को भरेगी. वहीं पहले वर्ष में ही डेढ़ लाख सरकारी नौकरी पर नियुक्तियां की जायेगी. हर वर्ष प्राइवेट नौकरी में भी एक लाख सरकारी नौकरी का सृजन कर युवाओं को उसे जोड़ने का काम भाजपा करेगी. कहा कि भाजपा ने साफ तौर पर अपने संकल्प पत्र में कहा है कि गोगो दीदी योजना के माध्यम से हर माह के 11 तारीख को 2100 रुपये माता और बहनों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा. वही 500 में रसोई गैस का सिलिंडर और दो अतिरिक्त गैस सिलिंडर महत्वपूर्ण पर्व के दौरान मुफ्त में दिया जायेगा.

हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. कहा कि यह चुनाव इस बार झारखंड को बचाने का चुनाव है. जिस तरह से हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की अस्मिता को धूमिल कर यहां की खनिज संपदा, बालू, नौकरी, युवाओं के सपने आदि को लूटा है. ऐसे महाठगबंधन, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का चुनाव है. राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है, इसलिए राज्य की जनता चाहती है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी जो विकास और अंत्योदय को प्राथमिकता देती है वैसी सरकार को राज्य में लाना है.

जिस परीक्षा में हुई है गड़बड़ी, सीबीआइ जांच कराकर आरोपी को भेजा जायेगा जेल

श्री बाउरी ने कहा कि युवाओं को अपने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को प्रतिमाह 2000 रुपया, 21 लाख परिवार का पक्का मकान, गरीब जनता को निशुल्क बालू, 59 लाख घरों में साफ पेयजल आपूर्ति की जायगी. प्रतियोगिता परीक्षा जिसमें के लैब टेक्नीशियन, जेएसएससी, जेपीएससी आदि परीक्षाओं में गड़बड़ियां हुई है और उसकी सीटों को बेचने का काम किया गया है उन सभी परीक्षाओं की सीबीआइ जांच कराई जायेगी और आरोपियों को जेल में भेजा जायेगा. एक माह के अंदर ही जेपीएससी अध्यक्ष को भी नियुक्त किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें