पुत्री के साथ दहेज प्रताड़ना और पिटाई के मामले में पीड़िता की मां ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना में कांड सं 153/24 के तहत केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. मामला छोटकीखरगडीहा पंचायत के हरिणवाटांड़ गांव का है. आवेदन में लोचनी देवी ने कहा है कि उसकी पुत्री निशा देवी की शादी लगभग एक साल पूर्व चुंगलो के गौतम दास के साथ हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. कुछ माह तक सबकुछ ठीक रहने के बाद उसके दामाद ने दहेज की मांग शुरू कर दी. मांगों को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करने लगा. मामले को लेकर पंचायत भी हुई, पर स्थिति नहीं सुधरी. इस बीच उसकी पुत्री गर्भवती हो गयी. इधर, 15 दिन पूर्व दामाद ने उसकी पुत्री की बेरहमी से पिटाई कर दी. जानकारी के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए गिरिडीह के बाद धनबाद ले गये. धनबाद में इलाज के बाद उसकी पुत्री मायके आ गयी. पुत्री की स्थिति को देखते हुए उन्होंने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इधर, आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है