बोकारो, महिला समिति बोकारो का जगन्नाथ मंदिर परिसर में सजावटी जलाशय बोकारोवासियों को आकर्षित कर रहा है. मंगलवार की शाम को अध्यक्ष अनिता तिवारी ने इसका उद्घाटन किया. मुख्य मंदिर के दोनों तरफ एक-एक फव्वारा मंदिर की शोभा बढ़ा रहा है. फव्वारा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना है. महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी सहित उपाध्यक्ष मोनिका रंगानी, निशा श्रीवास्तव, प्रीति शरण सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, अनीशा झा, प्रीति राजेश, जया, आशा, समिता ने दीप जलाया व पूजा-अर्चना की.
मंदिर के सरोवर में हर साल उमड़ते है छठ व्रती
मंदिर परिसर में बड़ा सरोवर भी है, जहां लोग शांति और सुकून का आनंद उठाते हैं. इस सरोवर में छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर का निर्माण वर्ष 2002 में खास ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर के वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था, जो देखने में भव्य और मनोरम लगता है.भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं दर्शनार्थी
यहां उल्लेखनीय है कि बोकारो के सेक्टर चार में स्थित जगन्नाथ मंदिर शहर के सबसे प्रसिद्ध धर्म स्थलों में एक है. यहां काफी दूर-दूर से दर्शनार्थी भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यह खूबसूरत मंदिरों में से एक है, जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. मंदिर के अंदर खूबसूरत फूलों से सजा उद्यान है. मंदिर की देख-रेख और सेवा कार्य बोकारो के उत्कल सेवा समिति की ओर की जाती है. यहां प्रत्येक वर्ष प्रभु जगन्नाथ का भव्य तरीके से रथ यात्रा का आयोजना किया जाता है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल होते हैं. मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक व धार्मिक स्थल के रूप में पवित्र स्थल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है