dhanbad news : जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने मंगलवार को डुमरा सायर तालाब के निकट पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से नौ लोगों को छह वर्ष के लिए निष्कासित करने की घोषणा की. श्री सिंह ने कहा कि पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में बाघमारा से रोहित यादव, जावेद रजा, दुर्गा रवानी, राम बचन पासवान, रवींद्रनाथ पांडेय एवं झरिया से अशोक बरनवाल, एसके शाही, कालीचरण यादव, अशोक मोदक को निष्कासित किया गया. उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का निर्देश मिलने के बाद पार्टी ने ये कार्रवाई की है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग पार्टी प्रत्याशी जलेश्वर महतो एवं पूर्णिमा नीरज सिंह के खिलाफ कार्य करने संलिप्त पाये गये हैं. उसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. कुछ और लोगों के पार्टी विरोधी कार्य करने की सूचना मिल रही है, उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है. पार्टी वैसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है, जो पार्टी विरोधी कार्य में शामिल हैं या रहेंगे. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष राशिद जमा अंसारी, लगनदेव यादव, बलराम महतो, दयाल महतो, राजेश राम, मो आलम, धनेश्वर ठाकुर, शंकर महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है