Darbhanga News: दरभंगा. छठ महापर्व को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ आयी है. फल, फूल, पूजन सामग्री, कपड़ा आदि की लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. मंगलवार को बाजार में हर तरफ भीड़ ही भीड़ रही. सूप, दउरा, डाला, नारियल, टाभ नींबू , केला, कच्चा हल्दी का स्टॉक बाजार में पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार डगरा एवं सूप असम से, नारियल केरल व बंगाल से, टाभ नीबू नागपुर समेत समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर इलाके से पहुंच रहा है. समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, भागलपुर आदि इलाके से ईख तथा बंगाल, हाजीपुर और नवगछिया से केला लाया गया है. नारियल कारोबारी संतोष ने बताया कि छठ को लेकर इस बार 08 ट्रक नारियल असम, केरल और बंगाल से मंगाया है. नारियल 80 रुपये जोड़ा बिक रहा है. टाभ नींबू कारोबारी दिनेश मंडल ने बताया कि नागपुर के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर इलाके से 10 से 13 पिकअप माल मंगवाया गया है. शहर के बाजारों में पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, भागलपुर आदि क्षेत्र से लागी गयी ईख का बोझ सड़क किनारे जगह-जगह बिक्री के लिये सजा लिया गया है. अभी यह 40 से 50 रुपये प्रति पीस बिक रहा है.
डगरा 250 से 300 रुपये जोड़ा
बांस डाला का 300 से 350 रुपये, डगरा 250 से 300 रुपये जोड़ा, दउरा 150 से 200 रुपये तक बिक रहा है. सूप 200 से 250 रुपये जोड़ा मिल रहा है. बाँस के अलावा पीतल के सूप की भी बिक्री हो रही है.
कपड़ा बाजार गुलजार
छठ की खरीदारी से कपड़ा बाजार गुलजार है. कपड़ा दुकानों में काफी भीड़ उमड़ रही है. मिथिला पेंटिंग व बंगाल की कॉटन साड़ी की अधिक मांग है. विक्रेताओं ने बताया कि छठ के मौके पर नये कलेक्शन भी उपलब्ध है.खूब हो रही लहठी की बिक्री
छठ पूजा के दौरान महिलाएं खुद के साथ ही परिजन महिलाओं के लिये लाह की लहठी खरीदती है. इस कारण छठ पूजा पर लाह की लहठी की काफी डिमांड रहती है. रंग बिरंगी लहठी कई डिजाइनों में बाजार में उपलब्ध है. 100 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की लहठी बिक रही है. कारोबारी मुकेश लहेरी का कहना है कि इस वर्ष दाम में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है