चाईबासा.
चाईबासा के धोबी तालाब के पास मंगलवार को अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन रजक की अध्यक्षता में बैठक हुई. अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोल्हान प्रमंडल के प्रभारी राजकुमार रजक विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो हमारे समाज के हित में काम करेगा, उसी के पक्ष में समाज के सभी सदस्य मतदान करेंगे. इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गठबंधन के उम्मीदवार दीपक बिरुवा के पक्ष में समाज के सभी सदस्य मतदान करेंगे. समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार रजक ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है. ऐसी पार्टी से समाज के सभी लोगों को होशियार रहने की आवश्यकता है. झारखंड में अगर गठबंधन की सरकार बनती है, तो ये सरकार दलितों के पक्ष में काम करेगी. मौके पर अशोक कुमार रजक, प्रकाश कुमार रजक, रंजीत कुमार राम, रवि कुमार रजक, विनोद रजक, देवेश चरण, विनय रजक, राजेश कुमार, मोहन रजक, अर्जुन रजक, शंकर रजक, श्याम सुंदर रजक, रवि कुमार, सुशील कुमार राम, संजय कुमार राम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है