16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : झामुमो युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बबन राय पर केस दर्ज, हथियार और गोली जब्त

Jamshedpur News : सोनारी नार्थ ले आउट के काली मैदान में पप्पू यादव की सभा में हथियार के साथ पहुंचने पर झामुमो युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रभुनाथ राय उर्फ बबन राय के खिलाफ सोनारी थाना में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

सोनारी में पप्पू यादव की सभा में अंगरक्षक के साथ हथियार लेकर पहुंचे थे बबन राय

तस्वीर व खबर छपने पर जिला प्रशासन और पुलिस ने की कार्रवाई

Jamshedpur News :

सोनारी नार्थ ले आउट के काली मैदान में पप्पू यादव की सभा में हथियार के साथ पहुंचने पर झामुमो युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रभुनाथ राय उर्फ बबन राय के खिलाफ सोनारी थाना में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता सह सोनारी थाना एफएसटी मजिस्ट्रेट कृति कुमार के बयान पर सोनारी थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बबन राय की लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर ली. इसके अलावा गोली को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार बबन राय के पास लाइसेंसी हथियार हैं. जिसे उनके अंग रक्षक लेकर चलते हैं.जिला प्रशासन की ओर से चुनाव के दौरान बबन राय को लाइसेंसी हथियार रखने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन उसे सार्वजनिक रूप से सभा या समारोह में ले जाने की अनुमति नहीं थी. बावजूद इसके झामुमो युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष बबन राय अपने अंगरक्षक के साथ हथियार लेकर सभा स्थल पर गये थे. इसकी तस्वीर व प्रभात खबर में छपते ही पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गयी.

मंगलवार को पुलिस ने बबन राय को हथियार व गोली के साथ सोनारी थाना बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने बबन राय का हथियार व गोली को जब्त कर लिया. पुलिस के अनुसार बबन राय के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. इधर, बबन राय के अनुसार चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर ससमय लाइसेंसी राइफल जमा कर दिया था, लेकिन अपराधियों से जान-मारने की धमकी मिली हुई थी, इसकी जानकारी डीसी को देकर राइफल को एग्जमशन( छूट) कराया था. जिले में ऐसे 171 लोगों को लाइसेंसी हथियारों को एग्जमशन मिला हुआ है. एग्जमशन मिलने के बाद नियमानुसार राइफल को अपने पास रखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें