मुजफ्फरपुर.
साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर शिक्षिका नीलम कुमारी के बैंक खाते से 42 हजार 281 रुपये का फ्रॉड कर लिया है. घटना काे लेकर उन्हाेंने काजीमाेहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस काे बताया है कि वह वार्ड 30 स्थित भज्जू साह लेन निवासी है. उनका बैंक खाता तुर्की स्थित एसबीआइ में है. उनके पास कॉल आया. काॅल करने वाले ने कहा कि उन्हाेंने क्रेडिट कार्ड लिया है. उसकाे अपडेट करना है. हेल्थ इंश्याेरेंस के लिए 16 हजार रुपए खाते से कट जायेंगे. इसके बाद शिक्षिका ने पूछा कि यह कैसे बंद हाेगा. उसने एक प्रक्रिया करायी है. इसके बाद काॅल कट गया. कुछ दिन पूर्व उन्हें रुपए निकासी का मैसेज आया. साइबर फ्राॅड ने नोएडा में इस रुपए से मार्केटिंग की है. थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है