Dhanbad News:कुमारधुबी कोलियरी में एक माह पूर्व हुए चोरी मामले में पूछताछ के लिए सुरक्षाकर्मी विजय सिंह व सुनील कुमार को चिरकुंडा पुलिस ने मंगलवार को थाना बुलाया. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. इसकी सूचना मिलने पर इसीएल कर्मियों ने चिरकुंडा थाना पहुंच कर विरोध करते हुए हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों कर्मियों को छोड़ दिया. हालांकि चिरकुंडा पुलिस ने कर्मियों से मारपीट से इंकार किया है.
पूछताछ के लिए बुलाया और की पिटाई
एक माह पूर्व कुमारधुबी कोलियरी में चोरों ने सुरक्षाकर्मी विजय सिंह को बंधक बनाकर 72 हजार के सामान चोरी कर ली थी. सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर कोलियरी प्रबंधन ने इस बाबत ऑनलाइन शिकायत की थी. जांच के क्रम में पुलिस ने दो सुरक्षाकर्मी विजय सिंह व सुनील कुमार को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. कर्मियों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनलोगों के मारपीट की. यूनियन नेता रामजी यादव ने कहा कि शिकायतकर्ता के साथ पुलिस मारपीट करेगी, तो कैसे कोई शिकायत लेकर थाना जायेगा. उन्होंने बताया कि घटना से निरसा एसडीपीओ को अवगत कराया गया. उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
थानेदार ने कर्मियों से मारपीट से किया इंकार
इस संबंध में चिरकुंडा थानेदार रामजी राय ने सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ के दौरान मारपीट की बात से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ कर दोनों को छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है