17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : दो साल में 500 साल की समस्या का किया समाधान, राम मंदिर बना : योगी आदित्यनाथ

Jamshedpur News : साकची आम बागान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे, राम तो हुए ही नहीं. जब नरेंद्र मोदी पीएम बने. 2017 में यूपी में भाजपा सरकार बनी, तो दो साल में पांच सौ साल की समस्या का अंत हो गया.

साकची आम बागान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा

Jamshedpur News :

साकची आम बागान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे, राम तो हुए ही नहीं. जब नरेंद्र मोदी पीएम बने. 2017 में यूपी में भाजपा सरकार बनी, तो दो साल में पांच सौ साल की समस्या का अंत हो गया. यूपी में भव्य राम मंदिर बन गया. भगवान राम अपने मंदिर में फिर से विराजमान हो गये. सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

अब यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा, सर्वत्र चंगा :

उन्होंने कहा कि 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी, तो हमने कांवर यात्रा निकालने का फैसला किया. पहले यूपी में सरकार यह यात्रा नहीं निकालने देती थी. जब यात्रा की बात हुई, तो लोगों ने कहा दंगा हो जायेगा. हमने कहा, एक बार आर-पार हो ही जाये, देखा जाये. यूपी में अब चार करोड़ लोग इस यात्रा में भाग लेते हैं. अब यूपी में ””नो कर्फ्यू, नो दंगा, सर्वत्र चंगा””. पत्थरबाज कहते थे कि राम मंदिर का फैसला हुआ तो खून की नदियां बहेंगी. हमने कहा कि अब नया यूपी है. यह भाजपा का यूपी है. अब खून की नदियां नहीं बहेंगी. कोई गफलत में नहीं रहे. हम किसी को छेड़ते नहीं, जो छेड़ता है, उसे छोड़ते नहीं.

कटोरा लेकर भीख मांग रहा है पाकिस्तान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 23 करोड़ की आबादी पाकिस्तान की है. वह भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है. एक किलो आटा के लिए वहां मारामारी हो रही है, जबकि भारत में 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरोना काल में पीएम मोदी के नेतृत्व में फ्री में टेस्ट, उपचार और वैक्सीन दी गयी. मोदी सरकार ने 10 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बनवाये. चार करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया.

सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण झारखंड में गरीबी :

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जमशेदपुर में 1907 में टाटा स्टील ने अपना कारखाना बनाया. यह दुनिया में विकास की मिसाल है. झारखंड सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण झारखंड के लोग गरीबी का दंश झेल रहे हैं. झारखंड के पास अवसर है, जात-पात के नाम पर नहीं राष्ट्रवाद के नाम पर एनडीए की सरकार को चुनना है. राज्य के विकास के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर यहां सरकार बनायें.

सभा को संबोधत किया :

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, सांसद विद्युत वरण महतो, प्रत्याशी सरयू राय, मीरा मुंडा, रामचंद्र सहिस, पूर्णिमा साहू, भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, प्रभारी अभय सिंह, विनोद सिंह.

मंच का संचालन अनिल मोदी व धन्यवाद ज्ञापन संजीव सिंह ने किया. मंच पर भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ल, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, कृष्णा शर्मा काली, प्रेम झा समेत अन्य कई नेता मौजूद थे.

हेमंत सरकार ने ठगने का काम किया : श्रवण कुमार

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है. सरकार गठन के साथ ही इसमें शामिल लोगों का उद्देश्य था लूटपाट व भ्रष्टाचार करें. लोगों को रोजगार नहीं दिया, शिक्षा, मेडिकल के क्षेत्र में कुछ नहीं किया.

झारखंड में सुशासन लाना है : विद्युत वरण महतो

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा झारखंड में सुशासन लाना है, झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकना है. इस सरकार से किसी का भला नहीं होना है. ऐसी सरकार को रखने का कोई फायदा नहीं. हेमंत सरकार ने सभी वर्गों को ठगने का काम किया है.

सरकार और प्रदेश को बन्ना गुप्ता ने बनाया बीमार : सरयू राय

जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री से उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की शिकायत की थी, कहा था कि वे लूट- खसोट में व्यस्त हैं. आज हालात साफ दिख रहे हैं सरकार के साथ-साथ प्रदेश को भी मंत्री ने बीमार बना दिया.

चूल्हा खर्चा दिया नहीं, मंईयां-बप्पा योजना लेकर आ गये : पूर्णिमा साहू

जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं से वादा किया था कि चूल्हा खर्चा देंगे. लेकिन, माताओं-बहनों को एक पैसे नहीं दिये. अब चुनाव देख मंईंयां और बप्पा योजना लाये हैं. अब राज्य की माताएं-बहनें धोखा खाने वाली नहीं हैं.

मंत्री महिलाओं को अपशब्द बोलते हैं, हेमंत चुप हैं : रामचंद्र सहिस

जुगसलाई से एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने कहा कि महिलाओं के हित में मंईयां सम्मान योजना देनेवाले मुख्यमंत्री के कैबिनेट मंत्री माता-बहनों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. हेमंत सोरेन जब अपने मंत्रियों पर लगाम नहीं लगा सकते तो महिलाओं को क्या सम्मान देंगे?

पांच लाख नौकरियां देने का किया था वादा : मीरा मुंडा

पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सिवाय वादाखिलाफी के कुछ नहीं किया. कहा था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे. सत्ता में आने बाद नौकरी तो दूर परचे लीक कराने काम शुरू कर दिया. युवाओं को नौकरियां मिलनी समाप्त हो गयी.

उत्साह कम नहीं हो, यह चुनाव बड़ा मौका है : अभय सिंह

जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम के भाजपा प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि यह चुनाव बड़ा अवसर है. इसे चूकना नहीं है. इस बार हर हाल में भाजपा की सरकार बनानी है. 13 नवंबर को मतदान केंद्र तक जाना है और एनडीए की झोली में जीत का तोहफा डालना है.

युवाओं की भावनाओं के साथ हेमंत सरकर ने खिलवाड़ किया : काले

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्च पर फेल रही है. इस सरकार ने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. झारखंड में मेडिकल, एजुकेशन सिस्टम पूरी तहक से फेल हो गया. एनडीए की सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य का तेजी से विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें