21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व : दानापुर के 82 घाटों पर 199 दंडाधिकारी रहेंगे तैनात

Patna News : सूर्य उपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान महापर्व छठ व्रत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया.

प्रतिनिधि, दानापुर सूर्य उपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान महापर्व छठ व्रत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इसे लेकर गंगा घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया जायेगा. एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि अनुमंडल में 82 घाट हैं और अर्घ के दौरान गंगा घाटों पर 177 दंडाधिकारी और जिला स्तर से 22 दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कचहरी घाट, शाहपुर घाट, नासरीगंज घाट, नारियल घाट, फक्कर महतो घाट, राजपुताना घाट, चाई टोला घाट, नासरीगंज हजामा टोली घाट, कुरमियान घाट, अशोपुर सूर्य मंदिर समेत आदि घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा. पार्किंग के लिए शाहपुर हॉकी मैदान, कैंटोनमेंट पार्किंग ग्राउंड, एसडीओ आवास के पास ग्राउंड, टेंपो स्टैंड, इएसआइसी अस्पताल, प्रखंड कार्यालय परिसर व डीएवी स्कूल परिसर में पार्किंग स्थल बनाया गया है. छठ व्रत को लेकर नहाय खाय को गंगा घाटों की साफ-सफाई व लाइट व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का एसडीओ दिव्या शक्ति ने नारियल घाट व नासरीगंज घाट का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने नप के इओ पंकज कुमार समेत अन्य अधिकारियों को बुधवार तक घाटों पर रोशनी, चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. पीपा पुल घाट से रास्ता नहीं बनाने पर रोष दानापुर. छठ व्रत को लेकर पीपा पुल घाट से उस पार जाने के लिए रास्ता नहीं बनाने से लोगों में रोष है. लोगों ने बताया कि सीढ़ी घाट से वनपर टोली घाट तक गंगा के सोता का पानी सूख गया है. पीपा पुल घाट पर सोता में पानी है. परंतु उस पार जाने के लिए रास्ता नहीं बनाया गया है. लोगों ने बताया कि प्रत्येक साल पीपा पुल घाट से उस पार जाने के लिए रास्ता बना दिया जाता था. एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि उस पार गंगा की स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए उस पार जाने का रास्ता नहीं बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें