17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : उपायुक्त, एसएसपी व नगर आयुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

Dhanbad News : तालाबों में बैरिकेडिंग, गोताखोर व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के दिये निर्देश.

Dhanbad News : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतियों के लिए छठ घाटों पर सुरक्षा, साफ सफाई सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने विभिन्न छठ तालाबों का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने सबसे पहले धैया रानीबांध छठ तालाब का निरीक्षण किया. इसके बाद बेकार बांध राजेंद्र सरोवर, रेलवे कॉलोनी स्थित पंपू तालाब, झरिया स्थित राजा तालाब सहित अन्य छठ तालाबों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त व एसएसपी ने छठ तालाब समिति के सदस्यों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. वहीं गहरे पानी से पहले बैरिकेडिंग करने, पर्याप्त रोशनी, गोताखोर तथा स्वयंसेवकों की व्यवस्था रखने सहित अन्य निर्देश दिये.

उपायुक्त ने कहा कि सूर्य उपासना के महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने पहले से छठ तालाबों की साफ- सफाई शुरू कर दी है. ब्लीचिंग पाउडर व फिटकरी डालकर पानी को स्वच्छ किया जा रहा है. सभी छठ तालाबों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की उपस्थिति, व्रतियों के छठ तालाबों तक सुगमता से पहुंचने के लिए ट्रैफिक प्लान सहित अन्य व्यवस्था की गयी है. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, नगर निगम के सिटी मैनेजर विशाल कुमार सिन्हा, सफाई पर्यवेक्षक नीतू कुमारी, चिंटू कुमार, नरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

छठ घाटों पर 60 गोताखोरों की तैनाती :

छठ घाटों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से 60 गोताखोरों की तैनाती की गयी है. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने तैनात गोताखोरों की सूची जिला प्रशासन को भेज दी है. अधिकांश घाटों में स्थानीय गोताखोर ही तैनात किये गये हैं. इसके अलावा लोगों को गहरे पानी में उतरने से रोकने के लिए भी पूजा समितियों का सहयोग लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें