शहर के 103 गंगा घाट एवं अस्थायी घाटों पर की जायेगी छठ पूजा कोलकाता. छठ पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से विशेष तैयारी की गयी है. शहर के कुल 103 स्थायी व अस्थायी घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. कुल पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इस वर्ष भी रवींद्र सरोवर एवं सुभाष सरोवर को छठ पूजा के दौरान बंद रखा जायेगा. गुरुवार को शहर के सभी गंगा घाटों के आसपास नाव में डीएमजी की टीम को तैनात रखा जायेगा. सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. कोलकाता पुलिस की तरफ से लोगों को छठ पर प्रतिबंधित पटाखे न फोड़ने की अपील की गयी है. किसी भी तरह की मदद के लिए 100 नंबर पर कॉल करने को कहा गया है. महानगर में 70 से ज्यादा पुलिस पिकेट बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है