Bihar News: बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) में बीती रात ड्यूटी पर तैनात एक जूनियर डॉक्टर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. DMCH के एनीस्थिसिया विभाग के जूनियर डॉक्टर डॉ. भाग्यवर्धन अपनी कार से इमरजेंसी विभाग से गायनिक विभाग की ओर जा रहे थे, जब यह घटना हुई.
DMCH के डॉक्टर से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की किया
जानकारी के अनुसार, एक अवेंजर बाइक पर सवार तीन युवकों ने लगातार हॉर्न बजाते हुए डॉक्टर की कार को पीछे से आने का इशारा किया. सामने एक ई-रिक्शा खड़ी होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें साइड मिलने पर पास देने का आश्वासन दिया. इसके बावजूद युवकों ने अपनी बाइक कार के सामने खड़ी कर दी और डॉक्टर से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
जैसे ही आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, तीनों युवक मौके से भाग निकले. डॉ. भाग्यवर्धन ने इनमें से एक युवक को पहचान लिया, जो DMCH में आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्यरत कर्मी आशुतोष बताया जा रहा है.
ये भी पढ़े: लोकगायिका शारदा सिन्हा का कल होगा अंतिम संस्कार, परिजनों ने लिया फैसला
पुलिस मामले की जांच में जुटी
डॉक्टर ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने सर्जरी बिल्डिंग के पास बदसलूकी की शिकायत की है, और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस बदसलूकी करने वाले युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.