24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने बेगूसराय में रिवर फ्रंट का किया निरीक्षण, सिमरिया कल्पवास में किया गंगा पूजन

Bihar News: मुख्यमंत्री ने बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट पर कल्प बासियों से मुलाकात की एवं गंगा घाट तथा छठ घाट का जयजा लिया.

Bihar News: बेगूसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया गंगा तट पर कल्पवास मेले का मंगलवार को जायजा लिया. उन्होंने नव निर्मित रिवर फ्रंट पर गंगा पूजन किया. इसके साथ ही नव निर्मित धर्मशाला का निरीक्षण कर काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष सहित बड़ी संख्या में वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे.

संजय झा और विजय चौधरी थे साथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह बेगूसराय पहुंचे. उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे. यहां उन्होंने बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट पर कल्प बासियों से मुलाकात की एवं गंगा घाट तथा छठ घाट का जयजा लिया. सिमरिया में 118 करोड़ की लागत से सिमरिया के जीर्णोद्धार का काम लगभग अंतिम चरण में है, जहां प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि सिमरिया को हरिद्वार की तर्ज पर सजाया जा रहा है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

कार्य की प्रगति से संतुष्ट दिखे सीएम

सिमरिया में नवनिर्मित धर्मशाला का भी सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया तथा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द काम को पूरा किया जाये. मुख्यमंत्री निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल को भी देखने पहुंचे. बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज सिमरिया में विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है और पदाधिकारी को निर्देशित भी किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएम ने सिमरिया में चल रहे विकास कार्यों को लेकर संतुष्टि जताई है तथा कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें