Muzaffarpur News: जिले के अहियापुर थानाक्षेत्र के बखरी चौक के निकट एक पेट्रोल गैस टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। जब्त किए गए शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मौके से टैंकर के साथ 3 तस्कर भी गिरफ्तार किये गए हैं। बता दें, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। मामले की जानकारी SDPO नगर 2 विनीता सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
मिली थी गुप्त सूचना
एसडीपीओ 2 ने आगे बताया कि शराब को लेकर जिले में लगातार छापेमारी चल रही है। इस बीच गुप्त जानकारी मिली थी कि करीब 1 करोड़ की विदेशी शराब पेट्रोल गैस की टंकी में छुपा कर ले जाया जा रहा है। मौके से पकड़े गए तीनों आरोपी ड्राइवर और खलासी हैं। पुलिस आगे पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। हालांकि, अब तक यह मालूम नहीं चल सका है कि शराब कहां जा रही थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
दोस्तों ने ही की थी हत्या
इधर, मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर सुस्ता गांव के रहने वाले युवक नितेश कुमार उर्फ अभिनव राय हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने इसको लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल, दुर्गा पुजा का मेला देखने निकला नितेश अचानक गायब हो गया था। फिर घटना के कई दिनों बाद उसकी लाश एक चौर में क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद की गई थी। इस मामले में जब पुलिस ने पड़ताल की तब कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। दरअसल, नितेश का अपहरण उसके दोस्तों ने की किया था। फिर उसकी हत्या कर उसके शव को एक बोरे में डालकर चौर में फेंक दिया था।