13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty Tips: अंदर से ग्लोइंग बनेगी आपकी त्वचा, यहां जानें क्या है तरीका

Beauty Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को अंदर से ग्लोइंग और रेडिएंट बना सकते हैं. चलिए इन आसान तरीकों के बारे में जानते हैं.

Beauty Tips: अगर आप ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने डेली रूटीन में कुछ आदतों को शामिल करना चाहिए. इन आदतों को जब आप लंबे समय तक अपने डेली रूटीन में शामिल करके रखते हैं तो ऐसे में आपको अपनी त्वचा और उसकी क्वालिटी में बड़ा फर्क देखने को मिल सकता है. हर लड़की एक ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती है जिसके लिए वह कई तरह के तरीके और प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करने लगती है. ये प्रोडक्ट्स बाहर से तो आपकी त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं लेकिन बात जब अंदरूनी ग्लो की आती है तो ऐसे में ये प्रोडक्ट्स भी हार मान जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को अंदर से ग्लोइंग बना सकते हैं.

हाइड्रेशन

Drinking Water 1
Drinking water

अगर आपको ग्लोइंग त्वचा की तलाश है तो ऐसे में यह काफी जरुरी है कि आप अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखें. अपनी त्वचा को जवान और खूबसूरत बनाये रखने के लिए दिनभर में कम से कम 8 ग्लास पानी जरूर पीएं. अगर आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्टेनल कर रही हैं तो ऐसे में उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिनमें हयालूरोनिक एसिड और ग्लिसरीन जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हों.

Also Read: Beauty Tips: पार्लर नहीं अब घर पर ही साफ होंगे नाखूनों में लगे पीले धब्बे, जानें क्या है तरीका

Also Read: Beauty Tips: चेहरे पर दिखाई दे रही बुढ़ापे की निशानी? इस तरह करें दूर

बैलेंस्ड डायट

Balanced Diet 1
Beauty tips: अंदर से ग्लोइंग बनेगी आपकी त्वचा, यहां जानें क्या है तरीका 6

जब आपके स्किन हेल्थ की बात आती है तो ऐसे में आपका डायट इसमें काफी अहम भूमिका निभाता है. अपने डायट में ऐसी चीजों का सेवन करे जिनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स शामिल हों. आपको अपने डायट में बेरीज, नट्स, एवाकाडो और हरे साग-सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए. इन चीजों के सेवन से आपके चेहरे का निखार बेहतर हो जाता है.

रेगुलर एक्ससरसाइज

Working Out 1
Working out

जब भी आप किसी तरह के फिजिकल एक्टिविटी में शामिल होते हैं तो ऐसे में आपके शरीर में ब्लड फ्लो बेहतर हो जाता है. ब्लड फ्लो बेहतर होने की वजह से आपकी त्वचा को ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर हो जाती है. ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए दिन में कम से कम आधे घंटे वर्कआउट जरूर करें.

Also Read: Beauty Tips: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा तिल, जानें क्या है इस्तेमाल करने का सही तरीका

बेहतर नींद

Better Sleep
Better sleep

अगर आप चाहते है की आपकी त्वचा बेहतर तरीके से हील और रिजेनरेट हो तो ऐसे में यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप सही तरीके से और सही मात्रा में नींद जरूर लें. कोशिश करें कि आप हर रात कम से कम 7 घंटों की नींद जरूर लें. जब आप सही तरीके से सोते हैं तो सुबह सोकर उठने के बाद आपकी त्वचा फ्रेश फील करती है.

तनाव को कम करें

Stress 8
Limit stress

जब आप लंबे समय तक काफी ज्यादा तनाव लेते हैं तो ऐसे में इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर पड़ता है. ऐसे में अगर आपको काफी ज्यादा तनाव होता है तो डेली रूटीन में मेडिटेशन, योगा या फिर डीप ब्रीदिंग टेक्नीक की मदद ले सकते हैं.

Also Read: Beauty Tips: किचन में रखी ये चीजें चमका देंगी आपका चेहरा, जानें उबटन बनाने का आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें